Mahagathbandhan Leaders Strengthen Unity Ahead of Elections in Buxar महागठबंधन के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsMahagathbandhan Leaders Strengthen Unity Ahead of Elections in Buxar

महागठबंधन के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय

बक्सर में महागठबंधन की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव की अध्यक्षता में प्रखंड और पंचायत स्तर पर समन्वय स्थापित करने का निर्णय लिया गया। डॉ. मनोज पांडेय ने भाजपा के दुष्प्रचारों का मुकाबला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 18 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
महागठबंधन के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय

बैठक हर स्तर पर आपसी सौहार्द भाईचारा व समन्यव स्थापित करेंगे महागठबंधन के जिलाध्यक्षों ने प्रखंड अध्यक्षों को सुझाव दिए बक्सर, निज संवाददाता। जिला महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष एवं महागठबंधन समन्वयक समिति के संयोजक शेषनाथ यादव के नेतृत्व में हुई। श्रीयादव ने कहा कि महागठबंधन जिला में मजबूती से बढ़ती जा रही है। इसका असर आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा। बैठक में समन्वयक समिति को प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक गठित कर महागठबंधन के विचारों को जन-जन तक पहुंचने का निर्णय लिया गया। संचालन जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने किया। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के दुष्प्रचारों से मुकाबला करने के लिए हर स्तर पर आपसी सौहार्द भाईचारा व समन्यव स्थापित करना है।

महागठबंधन के दलों को प्रखंड वपंचायत स्तर तक अध्यक्षों का समन्वय बनाकर बूथ तक समन्वय बनाया जाएगा। कार्यक्रम में डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि हमको उस पार्टी से लड़ना है जो पार्टी देश में झूठ का प्रचार करती है। हमें बूथस्तर तक एकजुटता रखनी है। बैठक में महागठबंधन के जिलाध्यक्षों ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को सुझाव दिए। सीपीएम के अरुण ओझा ने कहा कि बैठक आगामी विधानसभा चुनाव तक चलेगा। वीआईपी के जिलाध्यक्ष अनिल साहनी, कांग्रेस के संजय कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय, राजद के प्रधान महासचिव धनपत चौधरी, माले के नवीन कुमार, सीपीआई ज्योतिश्वर उर्फ बालक दास, निर्मल कुशवाहा, बच्चा लाल निषाद, परमहंस सिंह, संतोष भारती, कमल पाठक सहित महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।