चौढेरा में अंडरपास की मांग पर अड़े ग्रामीण, धरना 18वें दिन भी जारी
Shahjahnpur News - भावलखेड़ा विकासखंड के चौढेरा गांव में ग्रामीणों का धरना 18वें दिन भी जारी है। ग्रामीण 6 मई से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कृषि भूमि के अधिग्रहण के बाद...

ददरौल, संवाददाता। भावलखेड़ा विकासखंड के चौढेरा गांव में ग्रामीणों का धरना रविवार को 18वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर छह मई से लगातार धरने पर बैठे हैं। धरनास्थल पर ग्रामीणों की तादाद में कोई कमी नहीं आ रही है, और वे अपनी मांग पर अडिग हैं। धरना स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चौढेरा गांव के पास स्थित है, जहां से यह हाईवे गुजरता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कीमती कृषि भूमि के अधिग्रहण के बाद अब उनके खेत सड़क के दूसरी ओर चले गए हैं।
ऐसे में खेतों तक पहुंचने, मवेशियों की आवाजाही और शव यात्रा जैसे जरूरी कार्यों के लिए अंडरपास अत्यंत आवश्यक है। धरना दे रहे ग्रामीणों ने बताया कि 12 मई को सिटी मजिस्ट्रेट और एनएचएआई के परियोजना निदेशक धरना स्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने अंडरपास बनाए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी है और उनका कहना है कि जब तक लिखित आदेश नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा। धरना स्थल पर पुरुषों के साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी लगातार डटे हुए हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला तो वे बड़े आंदोलन की राह पकड़ेंगे। मौके पर स्थानीय प्रशासन की निगरानी भी बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।