उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर बना जी का जंजाल
जामताड़ा में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लो वोल्टेज के कारण मीटर ऑटो कट हो जाते हैं, जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। उपभोक्ता विभाग से शिकायत...

जामताड़ा। जामताड़ा में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गया है और स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही समस्या उजागर होने लगी है। यह स्मार्ट मीटर लोगों की परेशानी बन गया है। जब से लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा है तब से उनके घर में अंधेरा छा गया है। लो वोल्टेज के कारण स्मार्ट मीटर से पावर ऑटो कट हो जाती है। जिससे घर में बिजली की सप्लाई बंद हो जाती है और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर होते हैं। अब तो इसका लोगों ने विरोध भी शुरू कर दिया है और स्मार्ट मीटर लगवाने से इनकार कर रहे हैं।
कारण बताया जा रहा है की सिंगल फेज लाइन होने की वजह से लो वोल्टेज के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। जामताड़ा शहरी क्षेत्र के सहाना मोहल्ले में मिडिल स्कूल के समीप कई घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है। जब से उन घरों में स्मार्ट मीटर लगा है तब से लोग बिजली के लिए तरस गए हैं। कारण यह है कि वहां तक सिंगल फेज लाइन गया हुआ है। जिसके कारण वहां लो वोल्टेज की समस्या रहती है और वोल्टेज लो हो जाने के कारण मीटर से ऑटो कट हो जाता है। जिससे घर में बिजली की सप्लाई बंद हो जाती है। लिहाजा बिजली उपलब्ध होने के बावजूद भी लोग ना तो बल्ब जला पा रहें हैं, ना पंखा चला रहे हैं और ना हीं अन्य बिजली उपकरण का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। ऐसे में लोग बिजली विभाग के कर्मियों से संपर्क करते हैं तो वह जाकर जांच करते हैं और थ्री फेज लाइन नहीं होने की वजह से इस समस्या को बता रहे हैं। लेकिन इसका निदान कोई नहीं निकल रहा है कि इन उपभोक्ताओं को बिजली कैसे उपलब्ध हो सके। बता दे की जामताड़ा पूरे शहर में लो वोल्टेज की समस्या है। रात तो रात दिन में भी लो वोल्टेज के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्या कहते हैं उपभोक्ता: - एक सप्ताह पूर्व घर में स्मार्ट मीटर लगवाया तब से घर में बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि लो वोल्टेज की समस्या बताया गया तो उन्होंने स्टेबलाइजर भी घर में लगवा लिया लेकिन स्टेबलाइजर होने के बावजूद भी 100 वोल्ट से नीचे जैसे वोल्टेज पहुंचता है बिजली ऑटोमेटिक ट्रिप कर जाती है और घर में अंधेरा छा जाता है। जिससे बच्चों की पढ़ाई- लिखाई, घर के कामकाज, मोटर से पानी चढ़ा नहीं पा रहें है। लोग चापाकल और तालाब का सहारा ले रहे हैं। प्रेमचंद गोराई, उपभोक्ता, साहना - जब से स्मार्ट मीटर लगवाया है तब से घर में बिजली नहीं मिल रही है। गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। विभाग से संपर्क करने पर उन लोगों ने मिस्त्री को भेजा लेकिन वह लोग कुछ नहीं कर पाए और बोला कि थ्री फेज कनेक्शन आ जाएगा तब समस्या समाप्त हो जाएगी। विश्वजीत, उपभोक्ता, साहना - जब से स्मार्ट मीटर लगा है तब से लो वोल्टेज के कारण बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे घर के कामकाज और बच्चों की पढ़ाई में काफी दिक्कत होती है। गर्मी से लोग परेशान है लेकिन बिजली का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जहां-जहां स्मार्ट मीटर लगा है सब जगह यही स्थिति है। शिकायत करने पर आदमी आता है, चेक करता है और बोलता है कि थ्री फेज कनेक्शन आने पर सब ठीक हो जाएगा। मीटर बदलने के नाम पर लोग आनाकानी करते हैं। उन्होंने बताया की स्थिति को देखते हुए आसपास के लोगों ने स्मार्ट मीटर लगवाने से मना कर दिया है। जयप्रकाश झा, उपभोक्ता, साहना - घर में जब से मीटर लगा है तब से स्थिति और गड़बड़ हो गई है। नया तार चेंज करना पड़ा उसके बावजूद भी घर में बिजली नहीं आ रही है। जब बोला गया कि पुराना मीटर लगा दीजिए तो बिजली विभाग के लोगों ने इनकार कर दिया। अब समस्या यह है कि मीटर तक बिजली है लेकिन घर में उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। यह हम लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। सुबल चंद्र गोराई, उपभोक्ता, साहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।