delhi weather forecast for six days no heatwave in may बादल, हवा और पानी; दिल्ली-NCR में 6 दिन अभी यही कहानी, पूरे मई के लिए भी गुडन्यूज, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi weather forecast for six days no heatwave in may

बादल, हवा और पानी; दिल्ली-NCR में 6 दिन अभी यही कहानी, पूरे मई के लिए भी गुडन्यूज

दिल्ली में इस पूरे सप्ताह बीच-बीच में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी चलने के आसार बने हुए हैं। इसके चलते अधिकतम पारा 40 डिग्री या इससे नीचे रहेगा।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
बादल, हवा और पानी; दिल्ली-NCR में 6 दिन अभी यही कहानी, पूरे मई के लिए भी गुडन्यूज

दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 दिन तक बादल, तेज हवा और पानी वाला मौसम बना रहेगा। बीच-बीच में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी चलने के आसार हैं। इसके चलते अधिकतम पारा 40 डिग्री या इससे नीचे रहेगा। राहत की बात यह है कि मई में लू चलने की संभावना बेहद कम है। मौसम विभाग ने सोमवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इसके चलते हवा में अब भी नमी बनी हुई है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार सुबह से ही तेज धूप निकली रही और 11 बजे तक धूप बेहद कड़ी हो गई। तेज धूप के साथ-साथ वायुमंडल में मौजूद नमी ने भी लोगों को परेशान किया। लेकिन शाम होते ही मौसम खुशनुमा हो गया। ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत दी। मध्य दिल्ली के इलाकों, महारानीबाग, मयूर विहार के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा में बारिश हुई।

रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा है। पालम क्षेत्र का तापमान सबसे अधिक 43.2 डिग्री रहा।

बादलों की आवाजाही बनी रहेगी

मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह भर के दौरान बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। बीच-बीच में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इसके चलते दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 के आसपास बना रहेगा। सोमवार को भी बारिश और आंधी चलने का अनुमान है। राजधानी दिल्ली में मई और जून के महीने में लू की स्थिति बनने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है। लेकिन, इस बार बीच-बीच में आंधी-पानी आने के चलते अभी तक मई के महीने में एक भी दिन लू की स्थिति नहीं बनी है। महीने के बाकी बचे दिनों में भी इसके आसार कम हैं।

दिन अधिकतम न्यूनतम

19 मई- 38-40, 26-28

20 मई- 38-40, 27-29

21 मई- 37-39, 26-28

22 मई-38-40, 26-28

23 मई-38-40, 27-29

24 मई-37-39 27-29

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

6 दिन तक बारिश वाला माहौल

19 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हल्की बारिश होगी और धूल भरी आंधी चल सकती है। हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। 20 मई को भी बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है और तूफानी हवा भी चलेगी। 21 मई को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है। 22 को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी। 23 मई को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश होगी। 24 मई को भी मौसम इसी तरह बना रहेगा।