सरकार से स्वीकृति बाद नहीं शुरू हुआ रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण
Basti News - बस्ती, हिटी। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ स्वीकृति मिलने के बाद

बस्ती, हिटी। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ स्वीकृति मिलने के बाद भी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। इस ओवरब्रिज के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति दे रखा है। उम्मीद थी कि जल्द ही आरओबी का निर्माण होगा, लेकिन करीब चार तीन माह बीतने के बाद भी प्रक्रिया ठप है। ऐसे में लोगों ने फिर से निराशा जग रही है। हालांकि स्थानीय समाजसेवियों ने फिर से मुख्यमंत्री के दरबार में आरओबी निर्माण शुरू कराने के लिए गुहार लगाई है। अर्से से रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की मांग उठ रही है। कई बार स्वीकृति हुई तो कैंसिल हो गई।
फिर से 2022-23 के बजट में शुगर मिल क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति रेलवे ने दी। इसकी फाइल प्रदेश सरकार के पास पड़ी हुई थी। दिसंबर 2024 में उत्तर प्रदेश सरकार से वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद लोगों को उम्मीद जगी कि लगभग 64 करोड़ की लागत वाला यह पुल जल्द बनने लगेगा। इस बजट में लगभग 16 करोड़ का ओवरब्रिज, कुछ सड़क, कुछ जमीन अधिग्रहण के लिए भुगतान किया जाने का प्रस्ताव है। नारंग रोड से चीनी मिल के कनेक्ट पर भी धन खर्च होना था। एक वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।