तू मेरा नहीं हुआ तो किसी और का नहीं होने दूंगी...जहर की शीशी लेकर प्रेमी की चौखट पर बैठी प्रेमिका
बदायूं में प्रेम-प्रसंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार दोपहर 12 बजे एक युवती अपने दस्तावेज और आधार कार्ड लेकर प्रेमी के गांव जा पहुंची और सीधे उसके घर का दरवाजा खटखटाया।

यूपी के बदायूं में प्रेम-प्रसंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार दोपहर 12 बजे एक युवती अपने दस्तावेज और आधार कार्ड लेकर प्रेमी के गांव जा पहुंची और सीधे उसके घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा युवक की मां ने खोला, उसने कहा, कि बेटा बाहर गया है, तो युवती ने वहीं धरना दे दिया और बोली अगर मेरा नहीं बना तो किसी का नहीं बनने दूंगी। प्रेमिका ने आरोप लगाया कि युवक ने चार साल तक शादी का झांसा देकर न सिर्फ प्रेम-संबंध बनाए, बल्कि हर बार अगली साल शादी का वादा कर टालता रहा। जब प्रेमी युवक ने व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजकर अंतिम झटका दिया, तो युवती टूट गई और उसने प्रेमी की चौखट को अपनी आखिरी जिद बना लिया।
धरने पर बैठी युवती का दर्द उस वक्त और उबल पड़ा जब गांव में भीड़ जुटी और हर कोई तमाशा देखने लगा। प्रेमिका ने रोते हुए कहा कि प्रेमी ने दिल्ली और गांव में रहते हुए उसे चार साल तक बहलाया और अब दूसरी जगह शादी रचा रहा है। प्रेमी युवक मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है जबकि प्रेमिका दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। युवक की मौसी दातागंज में रहती है जहां प्रेमिका से उसकी पहली मुलाकात हुई थी। प्रेमिका ने यहां तक कह दिया कि अगर शादी नहीं हुई तो इसी दरवाजे पर जहर खाकर जान दे देगी। वह जहर की शीशी भी साथ लेकर आई थी।
इसके अलावा उसकी मां और मामी भी मौके पर पहुंचीं, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। धरने की खबर पूरे गांव में फैल गई। इस बीच रात को युवक घर लौटा और युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। युवती ने फिर दोहराया तेरी बारात नहीं निकलेगी, मेरी अर्थी इसी चौखट से उठेगी। प्रेमी और उसके परिजन बुरी तरह घबरा गए हैं। इस मामले में मूसाझाग थानाध्यक्ष मानबहादुर का कहना है कि यदि युवती के परिवार की ओर से तहरीर मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।