वजीराबाद में दो निर्माणाधीन इमारत सील
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को वजीराबाद गांव में दो बड़े निर्माणाधीन भवनों

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार को वजीराबाद गांव में दो बड़े निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर की गई है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों भवनों को सील किया। इन निर्माणों के लिए निगम से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी और कार्य पूरी तरह से अवैध रूप से किया जा रहा था। नगर निगम द्वारा पूर्व में संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन तय समयावधि में जवाब नहीं दिया गया।
यही नहीं, निर्माण कार्य जारी रखा गया। इसके बाद नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की। संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता दलीप यादव, कनिष्ठ अभियंता कपिल, रोहित और प्रदीप शर्मा भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।