Demand for Central School Reinstatement as Hard Station in Latehar केवि में स्थानीय शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDemand for Central School Reinstatement as Hard Station in Latehar

केवि में स्थानीय शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध

सं जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय को पुनः हार्ड स्टेशन विद्यालय घोषित करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा है। ज्ञापन में

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 20 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
केवि में स्थानीय शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध

लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय को पुनः हार्ड स्टेशन विद्यालय घोषित करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने उपायुक्त को सोमवार को आवेदन सौंपा है। इसमें स्थानीय शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध किया गया। ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा है कि पूर्व में यह विद्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन की हार्ड स्टेशन सूची में शामिल था। वर्ष 2023 में इसे सूची से हटाकर सामान्य विद्यालय की श्रेणी में रखा गया। इसके बाद विद्यालय में नियमित शिक्षकों की पदस्थापना बाध्यकारी नहीं रही। वर्तमान में विद्यालय में स्वीकृत 48 पदों के विरुद्ध केवल 19 नियमित शिक्षक कार्यरत हैं। शेष शिक्षण कार्य संविदा आधारित शिक्षकों से कराया जा रहा है।

संविदा शिक्षकों की दक्षता नियमित शिक्षकों की तुलना में कम होने से शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ा है। ज्ञापन में कहा गया है कि लातेहार नक्सल प्रभावित पिछड़ा जिला है। यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाले संस्थानों की भारी कमी है। अनुसूचित जनजाति सहित अन्य वर्गों के बच्चे दूर-दराज से यहां पढ़ने आते हैं। ऐसे में केन्द्रीय विद्यालय लातेहार शिक्षा का एकमात्र मजबूत विकल्प है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय हार्ड स्टेशन के सभी मानकों को पूरा करता है। इसके बावजूद इसे सूची से हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञापन में जल्द से जल्द इसे हार्ड स्टेशन सूची में शामिल करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।