Doctor Mohammad Taj arrested for posting objectionable video of PM Modi sedition case registered मोहम्मद ताज ने पोस्ट किया PM मोदी का आपत्तिजनक VIDEO, गिरफ्तार; देशद्रोह का मामला दर्ज, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsDoctor Mohammad Taj arrested for posting objectionable video of PM Modi sedition case registered

मोहम्मद ताज ने पोस्ट किया PM मोदी का आपत्तिजनक VIDEO, गिरफ्तार; देशद्रोह का मामला दर्ज

अशोका यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी के बाद देश भर में मचे हंगामे के बीच अब हरियाणा के एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। डॉक्टर पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Mon, 19 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद ताज ने पोस्ट किया PM मोदी का आपत्तिजनक VIDEO, गिरफ्तार; देशद्रोह का मामला दर्ज

भारत के आपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग करने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी के बाद देशभर में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच अब कथित तौर पर पाकिस्तान का समर्थन करने और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में फतेहाबाद के एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। डॉक्टर पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक ताज मोहम्मद ने 14 मई को अपने फेसबुक अकाउंट से तीन एडिटेड वीडियो पोस्ट किए थे। इन विडियोज में पीएम मोदी को पाकिस्तान पर हमला करने की गलती मानते, शहबाज शरीफ के साथ मुठभेड़ करते और एक वीडियो में ट्रंप की गोद में बच्चे के रूप में दिखाया गया था। ये वीडियो आर्टिफि​​​शियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किए गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने बीते शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

रिमांड की मांग करेगी पुलिस

वहीं सोमवार को डॉ. मुश्ताक अहमद उर्फ डॉ. ताज मोहम्मद की जमानत याचिका पर फतेहाबाद कोर्ट में सुनवाई हुई। डॉक्टर को मंगलवार के हिसार जेल प्रोडक्शन वारंट पर लाकर सीजेएम सूयशा जावा की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस आरोपी की रिमांड की मांग करेगी। रिमांड मिलने पर पुलिस डॉक्टर से पूछताछ के अलावा उसके बैंक अकाउंट को भी खंगालेगी। इसके साथ ही ताज मोहम्मद के कॉल डिटेल्स की भी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें:'उनके परिवार का सदस्य PAK में करता है फंडिंग', प्रोफेसर अली खान पर महिला आयोग
ये भी पढ़ें:विरोध की हर आवाज से डरती है भाजपा, प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर भड़के खरगे
ये भी पढ़ें:अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर महमूदाबाद की याचिका पर सुनवाई को तैयार SC

14 दिन की न्यायिक हिरासत

डॉ. मुश्ताक अहमद उर्फ ताज मोहम्मद के खिलाफ फतेहाबाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा और मंडल उपाध्यक्ष परमजीत बेनीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने धारा 197 (1) डी के तहत केस दर्ज किया था। बाद में मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश के बाद मामले में देशद्रोह और धारा 152 भी जोड़ दी गई। शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया था।

रिपोर्ट: मोनी देवी

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।