BDA Plans Site Development and Parks for Greater Bareilly Housing Scheme अच्छी खबर:साइट प्लान से आवंटियों को मिलेगी आसानी, हर सेक्टर में विकसित होंगे पार्क, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBDA Plans Site Development and Parks for Greater Bareilly Housing Scheme

अच्छी खबर:साइट प्लान से आवंटियों को मिलेगी आसानी, हर सेक्टर में विकसित होंगे पार्क

Bareily News - बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने आवासीय योजना को बेहतर बनाने के लिए सेक्टर वार साइट प्लान तैयार करने का निर्णय लिया है। इसमें भूखंड का विवरण, आकार, और सीमा की जानकारी मिलेगी। प्रत्येक सेक्टर में पार्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 20 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर:साइट प्लान से आवंटियों को मिलेगी आसानी, हर सेक्टर में विकसित होंगे पार्क

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। आवंटियों को सहूलियत देने और आवासीय योजना को बेहतर बनाने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण ने खाका खींचा है। रामगंगा नगर आवासीय योजना और ग्रेटर बरेली समेत अन्य योजनाओं के सेक्टर वार साइट प्लान तैयार होगा। इस सुविधा से आवंटियों को भूखंड का विवरण, आकार, सीमा और आसपास के क्षेत्र संबंधित जानकारी होगी। यही नहीं प्राधिकरण ने आवासीय योजना के प्रत्येक सेक्टरों में एक-एक पार्क विकसित करने की प्लानिंग बनाई है। इस दोनों प्लान का ब्ल्यूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। बीडीए आवासीय योजना को तेजी से विकसित कर रहा है। इन योजनाओं में होने वाले कार्य क्षेत्र में परिवर्तन करते हुए आवंटियों के बारे में अधिक सोचा गया है।

योजना को अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। साइट प्लान को एक्सपर्ट द्वारा तैयार कराया जा रहा है। जो यूरोपीय शहरों की तर्ज पर आधारित है। जो शहरी विकास के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगा। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन ने बताया आवासीय योजना के संबंध में समस्त इंजीनियरों के साथ प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही योजनाओं के विभिन्न निर्माण, विकास कार्यों संबंधी समीक्षा बैठक की गई है। उपस्थित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और जेई को योजना के अन्तर्गत प्रत्येक सेक्टर में एक-एक पार्क पूर्ण रूप से विकसित किये जाने, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था सुचारू किये जाने से लेकर ग्रेटर बरेली के सेक्टर-1 और 2 के आवंटियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भूखंडों के साइट प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। योजना के अन्तर्गत चल रहे समस्त निर्माण, विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा कराने के लिए निर्देशित किया गया। आवासीय योजना के हर सेक्टर में तैयार होंगे हरे-भरे पार्क आवासीय योजना के प्रत्येक सेक्टर में पार्क विकसित होंगे। इसके लिए बीडीए के इंजीनियरों की टीम सर्वे और रिपोर्ट बनाने में जुट गई है। फाइनल रिपोर्ट बनाकर पार्कों को विकसित करके उन्हें गोद भी दिया जाएगा, ताकि उनका रखरखाव ठीक से हो सके। साइट प्लान से मिलेगी ये सुविधा प्राधिकरण अपनी योजनाओं में भूखंडों के लिए साइट प्लान बनाएगा। साइट प्लान में भूखंड का विवरण, आकार, सीमा और आसपास के क्षेत्र का विवरण शामिल होगा। यह योजना भूखंडों के उचित उपयोग और विकास को सुनिश्चित करेगा। साइट प्लान के लिए हमने टीमों को लगा दिया है। प्रत्येक सेक्टर में एक-एक पार्क विकसित किये जाने हैं। ग्रेटर बरेली के सेक्टर-1 और 2 के आवंटियों की सुविधा को देखते हुए साइट प्लान बना रहे हैं। डा. ए मनिकंडन, उपाध्यक्ष बीडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।