वीडियो कांफ्रेंसिंग से साक्ष्य रिकार्डिंग करेगी पुलिस, भागदौड़ से मुक्ति
Kushinagar News - कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा की शुरूआत की गई है। इससे पीड़ितों को त्वरित न्याय मिलेगा और साक्ष्य ऑनलाइन मंगवाने की प्रक्रिया सरल होगी। यह नई...

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर नई पहल की शुरूआत हुई है। इसके तहत के पुलिस लाइन में साक्ष्य रिकॉर्डिंग के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा का सोमवार को शुभारंभ किया गया। इससे कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ित को त्वरित न्याय मिलेगा। पुलिस को साक्ष्य के लिए गैर जनपद जाने की बजाय ऑनलाइन मंगवाया जायेगा। इससे भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी। कुशीनगर में पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में पुलिस लाइन में साक्ष्य रिकॉर्डिंग के लिए एक अत्याधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल का गठन एवं शुभारंभ किया गया।
यह सुविधा विशेष रूप से उन मामलों में उपयोगी साबित होगी, जिसमें साक्ष्य बाहरी जनपदों से प्राप्त होते हैं। अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल के माध्यम से साक्ष्य रिकॉर्डिंग की जाएगी, जिससे पुलिस कर्मियों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस प्रक्रिया के तहत साक्ष्य-संबंधित सामग्री ई-मेल के माध्यम से प्राप्त होगी और विवेचक एवं साक्षी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने बयान को दर्ज करा सकेंगे। इस नई व्यवस्था से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी आएगी। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत कम समय में अपराधियों को सजा दिलाने में यह सुविधा सहायक साबित होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल का गठन पुलिस विभाग द्वारा आपराधिक मामलों में साक्ष्य रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया को डिजिटल और सुरक्षित बनाने के लिए किया गया है। यह सेल न केवल पुलिस विभाग के कार्यों को सुगम बनाएगा, बल्कि जिला स्तर पर आपराधिक न्याय प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करेगा। सेल में उच्च गुणवत्ता वाली तकनीक, सुरक्षित डेटा प्रबंधन, प्रशिक्षित कर्मचारी और निरंतर निगरानी की व्यवस्था की गई है। ------ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से साक्ष्यों की रिकार्डिंग की जायेगी। नई व्यवस्था से पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने में उपयोगी साबित होगी। इसके अलावा गवाह समेत विवेचक को प्रदेश के अन्य कोने में पहुंचने के लिए किया जाने वाला श्रम व समय की बचत होगी। साक्ष्य की रिकार्डिंग के साथ ऑनलाइन मंगवाने में आसानी होगी। संतोष कुमार मिश्रा, एसपी कुशीनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।