CSK vs RR Pitch Report: एमएस धोनी और संजू सैमसन पर नजरें, कैसा रहेगा पिच का मिजाज
CSK vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। सीएसके और आरआर दोनों ही टीमें प्वॉइंट्स टेबल में क्रमश: नौवें और दसवें पायदान पर हैं।

CSK vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। सीएसके और आरआर दोनों ही टीमें प्वॉइंट्स टेबल में क्रमश: नौवें और दसवें पायदान पर हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच नाक का सवाल है। खासतौर पर राजस्थान रॉयल्स के लिए जो इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। आइए देखते हैं अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी है।
कितना बनेगा स्कोर
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है। यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं, इसलिए बल्लेबाज आसानी से चौके छक्के लगाते हैं। हालांकि मुकाबला आगे बढ़ने के साथ यह गेंदबाजों खासतौर पर स्पिनरों के लिए मदद मुहैया कराती है। दिल्ली के इस मैदान पर 190 से 200 तक का स्कोर बड़ी आसानी से बन जाता है। हालांकि टॉस जीतने के बाद टीमें यहां पर पहले गेंदबाजी पसंद करती हैं। इसकी वजह यह है कि बाद में बल्लेबाजी करते हुए रन चेज में बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं आती है।
कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में गर्मी काफी ज्यादा परेशान कर रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में यहां पर मौसम रंग भी बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक खेल की शुरुआत में यहां पर मौसम 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, मैच खत्म होते-होते यह 33 डिग्री सेल्सियस हो जाने का अनुमान है। वहीं, मैच के दौरान ह्यूमिडिटी 36 से 50 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जाहिर किया गया है। मैच के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है और बारिश की कोई चेतावनी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।