DJ Operator Hits Child Attacks Uncle Robs Cash and Mobile डीजे चालक ने साथियों के साथ किया हमला, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDJ Operator Hits Child Attacks Uncle Robs Cash and Mobile

डीजे चालक ने साथियों के साथ किया हमला

Kausambi News - सोमवार शाम, एक डीजे संचालक ने आठ साल के बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चे के चाचा मिथलेश ने जब इसका विरोध किया, तो डीजे संचालक और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया और नकदी व मोबाइल लूट लिया। मिथलेश को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 20 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
डीजे चालक ने साथियों के साथ किया हमला

डीजे संचालक ने सोमवार की शाम मासूम को टक्कर मार दी। उसके चाचा के विरोध करने पर डीजे संचालक और उसके साथियों ने हमला कर घायल कर दिया। नकदी समेत मोबाइल भी लूट लिया। घायल अस्पताल में भर्ती है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खपरा खंदेवरा के रहने वाले धारा सिंह ने चरवा थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि सोमवार को उसका आठ साल का भतीजा साइकिल लेकर जा रहा था। इसी दौरान सामने से डीजे लेकर आ रहे संचालक ने उसको टक्कर मार दिया। हादसे की जानकारी होते ही परिवार का मिथलेश भागकर पहुंचा।

उसने इसका विरोध किया तो संचालक ने फोन करके अपने कई साथियों को बुला लिया। इसके बाद सीधे मिथलेश पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडा के अलावा लोहे के रॉड से पीटा। इससे उसका सिर फट गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी बीच डीजे संचालक व उसके साथियों ने मिथलेश के रुपये और मोबाइल भी लूट लिया। ग्रामीणों के एकजुट होने पर हमलावर धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस ने घायल मिथलेश को मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोबाइल मांगने पर दी जा रही धमकी मिथलेश पर हमला करने के बाद डीजे संचालक व उसके साथियों ने नकदी के अलावा उसका मोबाइल भी लूट लिया था। धारा सिंह का आरोप है कि जब शाम को मिथलेश के ही फोन पर आरोपियों से मोबाइल वापस करने के लिए कहा गया तो उन्होंने सीधे धमकी दी और कहा कि मोबाइल नहीं मिलेगा। धारा सिंह का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।