Theft at Ram Janaki Shiv Temple Captured by CCTV Police Investigates मंदिर की दान पेटी और दो गुमटियों से 50 हजार की चोरी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTheft at Ram Janaki Shiv Temple Captured by CCTV Police Investigates

मंदिर की दान पेटी और दो गुमटियों से 50 हजार की चोरी

-राम जानकी शिव मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीररीब पचास हजार रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह जब महिला श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचीं तो उन्होंने मंदिर के गेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 20 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर की दान पेटी और दो गुमटियों से 50 हजार की चोरी

-राम जानकी शिव मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर -सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी श्रीपुर पुलिस फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के दीवान परसा बाजार स्थित राम जानकी शिव मंदिर और बाजार की दो गुमटियों का ताला तोड़कर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने करीब पचास हजार रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह जब महिला श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचीं तो उन्होंने मंदिर के गेट का ताला टूटा पाया। अंदर जाने पर देखा कि दान पेटी का ताला भी टूटा हुआ है। इसकी सूचना मंदिर समिति के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों को दी गई।

जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। इस दौरान अशोक साह और रामलाल मांझी की गुमटियों का ताला टूटा मिला। अंदर के सामान बिखरे पड़े थे। इससे साफ था कि चोरों ने गुमटियों में भी हाथ साफ किया है। घटना की सूचना मिलने पर श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच शुरू की। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। वह चादर ओढ़े और मुंह ढंके हुए था। वह दान पेटी का ताला खोलने का प्रयास कर रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।