बीएलओ की बैठक में दिए गए निर्देश
बीएलओ की बैठक में दिए गए निर्देश

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड कृषि कार्यालय के ई भवन के सभागार में बीएलओ की बैठक की गई। मतदान केन्द्रों पर जागरूकता के लिए दस लोगों के नाम की सूची मांगी गई है। हर एक मतदान केन्द्र से दस व्यक्तियों के नाम की सूची मांगी गई है। प्रत्येक बीएलओ को अपने इपिक नंबर को चुनाव आयोग के बेबसाइट पर देने का निर्देश है। ऐसे मतदान केन्द्र जहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है, उसका प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया है। मूलभूत सुविधाओं में भवन की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, रैपर, बिजली आदि हैं।
इनकी जहां भी कमी है, वहां के बारे में बीएलओ को प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करना है। पहले प्रखंड में 205 मतदान केन्द्र थे और अब 207 होने की बात की गई। दीपक कुमार, श्याम सुंदर पासवान, सांख्यिकी पदाधिकारी कौशल कुमार समेत अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।