RBSE result 10th 12th 2025 date live: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर क्या है ताजा अपडेट, यहां है रिजल्ट का लिंक RBSE result 10th 12th 2025 date and time rajasthan board result kab latest update rajeduboard rajasthan gov in - career news
Hindi NewsकरियरRBSE result 10th 12th 2025 date live: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर क्या है ताजा अपडेट, यहां है रिजल्ट का लिंक

RBSE result 10th 12th 2025 date live: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर क्या है ताजा अपडेट, यहां है रिजल्ट का लिंक

rajasthan board result kab latest update रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

RBSE result 10th 12th 2025 date live: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर क्या  है ताजा अपडेट, यहां है रिजल्ट का लिंक

RBSE Result kab aayega

Anuradha Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 20 May 2025 09:32 AM
हमें फॉलो करें

rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RbSE result 2025) के 12वीं-10वीं के रिजल्ट 25 मई के बाद किसी भी दिन जारी हो सकता है। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा आप लाइव हिन्दुस्तान पर राजस्थान बोर्ड के नतीजे चेक कर सकेंगे। बोर्ड से मिली सूत्रों के अनुसार ताजा जानकारी के अनुसार पहले 12वीं का रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच आ सकता है। इसके बाद 10वीं का रिजल्ट 31 मई तक जारी हो जाएगा। कुल मिलाकर मई के आखिरी वीक में 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे जारी हो जाएगें। 12वीं का रिजल्ट लगभग तैयार है, वहीं 10वीं के रिजल्ट में अभी कॉपियों की चेकिंग का थोड़ा बचा है, इसलिए रिजल्ट जारी करने में समय लग राह है। इसके लिए आपकोअभी बोर्ड ने शिक्षा मंत्री की मंजूरी मांगी है। इस साल 10वीं और 12वीं में 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 10वीं में 10 लाख 96 हजार 85, वहीं 12वीं की परीक्षा 8 लाख 91 हजार 190 विद्यार्थियों ने दी। प्रवेशिका में 7324, वरिष्ठ उपाध्याय में 3 910 विद्यार्थी शामिल हुए थे। लाइव हिन्दुस्तान पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए पहले यहां रजिस्ट्रेशन कर लेंरिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा आप लाइव हिन्दुस्तान पर राजस्थान बोर्ड के नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके लिए पहले यहां रजिस्ट्रेशन कर लें

यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा

20 May 2025, 08:05:53 AM IST

RBSE result 10th 12th 2025 live: आरबीएसई 12वीं रिजल्ट पिछले साल स्ट्रीम-वाइज कैसा था

RBSE result 10th 12th 2025 live: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की कक्षा 12 में सभी स्ट्रीम में कुल 8,57,666 छात्र शामिल हुए। साइंस स्ट्रीम में 97.75%, कॉमर्स में 98.95% और आर्ट्स में 96.88% छात्र पास हुए।

20 May 2025, 07:57:49 AM IST

RBSE result 10th 12th 2025 live: आरबीएसई रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

RBSE result 10th 12th 2025 live: आरबीएसई रिजल्ट करने के लिए वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।

RBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

सबमिट करें और स्क्रीन पर रिजल्ट देखें।

रिजल्ट ध्यान से चेक करें, PDF डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।

20 May 2025, 07:55:03 AM IST

RBSE result 10th 12th 2025 live: आरबीएसई रिजल्ट सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए कैसे कर सकेंगे आवेदन

आरबीएसई 2025 के परिणाम के बाद, एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और सप्लीमेंट्री परीक्षाएं सितंबर 2025 में आयोजित की जाएंगी। इसके लिए स्कूल जाकर स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

20 May 2025, 07:46:01 AM IST

RBSE result 10th 12th 2025 live: आरबीएसई रिजल्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कोई घोषणा नहीं

RBSE result 10th 12th 2025 live: आरबीएसई रिजल्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में जारी हो जाएगा।

20 May 2025, 07:45:03 AM IST

RBSE result 10th 12th 2025 live: आरबीएसई रिजल्ट डिजिलॉकर से भी कर सकते हैं चेक

RBSE result 10th 12th 2025 live: आरबीएसई रिजल्ट 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र सीधे डिजिलॉकर से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिलॉकर छात्रों को अपने परिणामों को सेफ तरीके से एक्सेस करने और उन्हें भविष्य में इस्तेमाल के लिए डिजिटल रूप से रखने के लिए है।

20 May 2025, 07:08:16 AM IST

RBSE 10th 12th result 2025 live: आरबीएसई के सभी रिजल्ट को मई माह के अंतिम सप्ताह में

RBSE 10th 12th result 2025 live: आरबीएसई के सभी रिजल्ट को मई माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाए। सूत्रों की मानें तो 12वीं की कॉपी चेक करने का काम पूरा हो चुका है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट ,राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट,राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|लेटेस्ट Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।