ट्विंकल खन्ना बोलीं- ऑपरेशन सिंदूर के वक्त रिंकी ने मुंबई आने से किया था मना, कहा- पीएम के घर के पास…
ट्विंकल खन्ना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी बहन रिंकी खन्ना के साथ हुई मजेदार बातचीत अपने ब्लॉग में लिखी है। उन्होंने बताया कि बहन को कहा कि दिल्ली हाई टारगेट पर है तो उसने जवाब दिया कि पीएम मोदी के घर के पास रहती है वहां सेफ फील करती है।

ट्विंकल खन्ना ऑथर भी हैं। वह बेबाकी से अपने विचार रखती हैं। अपने रीसेंट ब्लॉग में उन्होंने देश के कई करंट मुद्दों पर मजाकिया अंदाज में लिखा है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने दिल्ली में रह रही अपनी बहन ट्विंकल से कहा कि मुंबई आ जाए। इससे वह पाकिस्तानी मिसाइल्स से बच जाएगी। हालांकि रिंकी ने जवाब दिया कि वह पीएम मोदी के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर रहती है और वहां ज्यादा सुरक्षित हैं।
ट्विंकल ने दिए रिंकी को कई ऑफर
ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के ब्लॉग में लिखा है, 'ऑपरेशन सिंदूर के बीच, मैंने उससे कहा कि जब तक चीजें ठीक नहीं हो जातीं वह मुंबई आ जाए क्योंकि दिल्ली टारगेट लिस्ट में सबसे ऊपर हो सकता है। मैंने उससे कहा, 'मेरे पास बंकर नहीं है पर बिल्डिंग में बड़ा बेसमेंट है। मेरे पास गोदरेज के दो कबर्ड्स हैं, इन्हें हम किले की तरह यूज कर सकते हैं। खाने की चिंता मत करना मैंने दो महीने का राशन इकट्ठा कर लिया है और सबसे बड़ी बात कि मैंने स्टेनलेस स्टील का बड़ा पनीर मेकर भी खरीद लिया है। उसने मेरी बात बीच में काटी, 'इसे शील्ड की तरह से यूज करने के लिए?''
रिंकी ने ठुकराया ऑफर
ट्विंकल ने आगे लिखा कि रिंकी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिल्ली छोड़कर मुंबई आने से मना कर दिया। साथ ही होममेड पनीर बनाने के लिए भी। ट्विंकल लिखती हैं, 'मैंने समझाया कि फेक पनीर की महामारी चिंता बढ़ाने वाली है। फूड मिनिस्टर ने हमारे हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा को इस बारे में लिखा भी है। मैंने उससे कहा, अपने बच्चे लेकर जल्दी से आ जाए। उसने पूछा, 'पनीर खाने के लिए?' मैंने कहा, नहीं पाकिस्तानी मिसाइल्स से सुरक्षित रहने के लिए। मेरी बहन में मेरा ऑफर ठुकरा दिया। वह पीएम मोदी के घर से एक किलोमीटर दूर रहती है। वह मेरे साथ बेसमेंट में झुककर रहने के बजाय वहां सुरक्षित महसूस करती है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।