Shahrukh Khan Shared his Biggest Fear in old interview said my name could spoil my children Suhana Aryan abram life सच तो ये है कि मेरा नाम…, जब शाहरुख खान ने फैंस के साथ शेयर किया था अपना सबसे बड़ा डर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahrukh Khan Shared his Biggest Fear in old interview said my name could spoil my children Suhana Aryan abram life

सच तो ये है कि मेरा नाम…, जब शाहरुख खान ने फैंस के साथ शेयर किया था अपना सबसे बड़ा डर

Shahrukh Khan Viral Video: शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि उनके फेम का उनके परिवार और बच्चों पर क्या असर पड़ सकता है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
सच तो ये है कि मेरा नाम…, जब शाहरुख खान ने फैंस के साथ शेयर किया था अपना सबसे बड़ा डर

शाहरुख खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं हैं, वह एक बेहद इमोशनल पिता भी हैं। वह अक्सर अपने बच्चों (आर्यन, सुहाना और अबराम) के बारे में बात करते रहते हैं। कुछ दिन पहले एसआरके ने मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था और बताया था कि वह इस रेड कार्पेट पर सिर्फ अपने बच्चों की वजह से आए हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा जिसमें वह अपने बच्चों को लेकर दिल की बात करते नजर आ रहे हैं।

‘मेरे बच्चों के लिए…’

ये इंटरव्यू साल 2008 का है, जब उन्होंने एक जर्मन टीवी चैनल को अपने फेम और उसके प्रभाव के बारे में बताया था। शाहरुख ने कहा था, “मेरे परिवार के लिए, खासकर मेरे बच्चों के लिए, मेरा सबसे बड़ा डर यही है कि मेरी पहचान कहीं उनकी जिंदगी पर भारी न पड़ जाए। मैं नहीं चाहता कि वे कभी इस दबाव में आएं कि उन्हें खुदको मुझसे बेहतर साबित करना है। मैं ये भी नहीं चाहता कि वे इस सोच में जिएं कि उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे शाहरुख खान के बच्चे हैं।”

‘अपना रास्ता खुद बनाएं’

इस वीडियो में उन्होंने यह भी कहा था कि वो चाहते हैं कि उनके बच्चे अपना रास्ता खुद बनाएं। उन्होंने कहा था, “सच तो ये है कि मेरा नाम उनकी जिंदगी पर बोझ बन सकता है — और मैं ऐसा बिलकुल नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि मुझे उनके पिता के रूप में पहचाना जाए, न कि उन्हें मेरे बच्चों के तौर पर।”

‘बच्चा पैदा करने का मतलब है…’

इस वीडियो के साथ-साथ शाहरुख का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो ‘कॉफी विद करण’ का है। इस वीडियो में शाहरुख कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “बच्चा पैदा करने का मतलब है अपने दिल के टुकड़े को अपने शरीर से बाहर आने देना। अगर कोई कार मेरे बच्चों की तरफ तेजी से आ रही हो, तो मैं उस कार के सामने खड़ा हो जाऊंगा… और मुझे यकीन है कि मैं उसे रोक दूंगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।