ananya panday cousin ahaan was born as small as rat shifted to hospital in a thermocol box his mother water broke अहान पांडे पैदा हुए तो थर्मोकोल के बॉक्स में भेजा गया था अस्पताल; मां बोलीं- पानी सूख गया था, चूहे जैसा…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडananya panday cousin ahaan was born as small as rat shifted to hospital in a thermocol box his mother water broke

अहान पांडे पैदा हुए तो थर्मोकोल के बॉक्स में भेजा गया था अस्पताल; मां बोलीं- पानी सूख गया था, चूहे जैसा…

अनन्या पांडे की चाची और उनकी बेटी अलाना ने अपने अहान पांडे के जन्म की शॉकिंग कहानी बताई है। डिएन पांडे ने बताया कि अहान प्रीमैच्योर पैदा हुआ था क्योंकि उनका वॉटर बैग लीक हो रहा था। पानी खत्म होने पर अहान को निकाला तो चूहे जैसा था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
अहान पांडे पैदा हुए तो थर्मोकोल के बॉक्स में भेजा गया था अस्पताल; मां बोलीं- पानी सूख गया था, चूहे जैसा…

अनन्या पांडे की कजन अलाना व्लॉगिंग करती हैं। अपने एक व्लॉग में उन्होंने बताया कि उनके भाई अहान पांडे का जन्म एकदम फिल्मी स्टाइल में हुआ था। हालांकि अलाना की मां डिएन ने बताया कि उस वक्त वह बहुत दर्द में थीं। ड्यू डेट के पहले डिलीवरी में कॉम्प्लिकेशन हो गया था। इस वजह से उनका बेटा चूहे जैसा पैदा हुआ था। उसे थर्मोकोल के डिब्बे में रखकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

वॉटर बैग हुआ था लीक

अलाना अपने व्लॉग में बोलती हैं कि वह जब भी अहान के पैदा होने की कहानी सुनती हैं तो घबराहट होने लगती है। फिर वह अपनी मां से कहती हैं कि बताएं उस वक्त क्या हुआ था। इस पर उनकी मां डिएन पांडे बोलती हैं, 'मेरी ड्यू डेट के करीब 42 दिन पहले मेरा वॉटर बैग थोड़ा सा लीक करने लगा। फिर एक दिन ऐसा हुआ तो हमने दादी को जगाया और उन्होंने एक डॉक्टर को कॉल किया। डॉक्टर ने कहा, 'उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाओ।''

चूहे जितना छोटा था अहान

अनन्या पांडे की चाची आगे बताती हैं, 'उन लोगों ने सोनोग्राफी की, तब तक सारा पानी निकल चुका था। अहान कोने में सिकुड़ा पड़ा था। वे लोग मुझे इमरजेंसी सी-सेक्शन के लिए ले गए, जब अहान को निकाला तो वो चूहे जितना छोटा था। वे उसे ले गए और मुझे होश नहीं रहा। जब मैं उठी तो पूछा, 'मेरा बच्चा कहां है।' उन्होंने बताया कि दूसरे अस्पताल के एआईसीयू में ले गए हैं। मेरे टांके लगे थे फिर भी जिद की कि वहां जाना है।'

थर्मोकोल के डिब्बे में रखा गया

अलाना बोलती हैं, 'मॉम ने एक पार्ट मिस कर दिया। अहान को एक कूलर में लेकर जाया गया था, जो कि एक थर्मोकोल बॉक्स था। उस वक्त यानी 25 साल पहले यह काफी फिल्मी स्टोरी थी।' डिएन बोलती हैं, 'यह सच में फिल्म स्टोरी थी। उन लोगों ने उसे कपड़े में लपेटा, बॉक्स में रखा फिर दादी और नानी उसे नानावटी हॉस्पिटल लेकर गए। वे मुझे मेरे बच्चे से दूर कर रहे थे और मैं व्हीलचेयर पर थी, बहुत दर्द था।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।