फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही इस टीजर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फिल्म के सीन, एक्शन की तो हर जगह तारीफ हो रही है, लेकिन एक चीज है जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है।
हम बात कर रहे हैं कियारा आडवाणी की। कियारा के टीजर में कई हॉट सीन दिखे हैं खासकर उनके बिकिनी शॉट के।
कियारा ने येलो कलर की शाइनी बिकिनी पहनी है जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं। फैंस तो एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
कियारा ने खुद सोशल मीडिया पर लिखा, इस फिल्म में काफी चीजें फर्स्ट हैं। पहली यशराज फिल्म्स, पहली एक्शन फिल्म, पहली इन दोनों एक्टर्स के साथ फिल्म, अयान के साथ पहला कोलैब्रेशन और हां पहला बिकिनी शॉट।
कियारा की फिट बॉडी को देखकर भी फैंस काफी इम्प्रेस हुए हैं। एक ने लिखा कि चाहे कुछ सेकेंड के लिए ही कियारा स्क्रीन पर आई हों, लेकिन वह छा गई हैं। वहीं एक ने लिखा कि प्रेग्नेंट या बिना प्रेग्नेंट, कियारा तो गॉडेस हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कियारा मेट गाला गई थीं और वह एक्सपीरियंस भी कियारा का पहला एक्सपीरियंस था।
कियारा के उस लुक की भी काफी तारीफ हुई थी। इतना ही नहीं कियारा का बेबी बंप डेब्यू भी मेट गाला में हुआ।
उनका आउटफिट काफी खास था क्योंकि उसमें उनके हार्ट से एक चेन कनेक्ट करके उनके बेबी बंप तक बनी थी।