बालिका से गैंगरेप का प्रयास, बाइक की चाबी से घायल किया
Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र में तीन युवकों ने 20 वर्षीय बालिका का गैंगरेप करने का प्रयास किया। पीड़िता के रोने पर आरोपी उसे बाइक की चाबी से घायल कर फरार हो गए। पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने दुष्कर्म के...

कोतवाली देहात क्षेत्र में एक कॉलोनी में बालिका के साथ तीन युवकों ने खाली पड़े फ्लेट में ले जाकर गैंगरेप का प्रयास किया। पीड़िता के रोने पर आरोपी उसको बाइक की चाबी से घायल कर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने देहात पुलिस पर दुष्कर्म के प्रयास की बजाय मारपीट में तहरीर लिखकर लेने का आरोप लगाया है। जिला अस्पताल में कोतवाली देहात क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करता है। मंगलवार को उसकी 20 वर्षीय बालिका कालोनी में खेल रही थी। आरोप है कि तीन युवक बालिका को बहला-फुसलाकर पड़ोस में एक फ्लेट में ले गए और गैंगरेप का प्रयास किया।
बालिका के रोने पर आरोपी उसको बाइक की चाबी और ब्लेड से घायल कर भाग गए। घटना का पता चलने पर पीड़ित परिजन उसको लेकर पुलिस चौकी पहुंचे और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने स्वयं दुष्कर्म के प्रयास की बात छुपाकर मारपीट के आरोप में तहरीर लिख ली और बच्ची के पिता से अंगूठा लगवा लिया। उसके बाद मासूम को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस द्वारा गलत तहरीर लिखकर उस पर अंगूठा लगवाए जाने का पता चलने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। बाद में पुलिस से उन्हें समझाकर शांत किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि बालिका के पिता ने मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस द्वारा तहरीर बदलवाने के मामले की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।