लाटभैरव दरबार में हुआ अष्टमी पूजन
Varanasi News - वाराणसी के कज्जाकपुरा स्थित बाबा लाट भैरव के दरबार में मंगलवार को पाक्षिक अष्टमी पूजन विधिवत किया गया। भक्तों ने महादेव के भैरव स्वरूप कपालेश्वर की आराधना कर जगत कल्याण की कामना की। पूजन में दक्षिण...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पाक्षिक अष्टमी पूजन पर मंगलवार को कज्जाकपुरा स्थित बाबा लाट भैरव के दरबार में विधिवत पूजन किया गया। महादेव के भैरव स्वरूप कपालेश्वर की आराधना कर भक्तों ने जगत कल्याण की कामना की। जेठ की प्रचंड गर्मी में बाबा को मौसम अनुकूल वस्त्र पहनाए गए और आम, केला, खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि का भोग लगाया गया। कपाल भैरव प्रबंधक समिति की तरफ से आचार्य रवींद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में पूजन हुआ। मुख्य यजमान दक्षिण भारतीय श्रद्धालु त्रिवेंदपुरम के कुमार गणेश रहे। मध्य रात्रि तक यज्ञ में आहुतियां डाली गईं। शयन आरती के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष रोहित जायसवाल, मंत्री मुन्नालाल यादव, बच्चे लाल, शिवम अग्रहरि, रवि कुशवाहा, आलोक आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।