UP Hamirpur dulha absconded with her jija on the third day of the wedding दूल्हा लाने गया था पान, शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने फोन कर बुलाया जीजा को, और हो गया कांड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Hamirpur dulha absconded with her jija on the third day of the wedding

दूल्हा लाने गया था पान, शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने फोन कर बुलाया जीजा को, और हो गया कांड

यूपी के हमीरपुर में शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने जीजा को फोन कर बुलाया। इसके बाद जीजा दुल्हन को लेकर कार से फरार हो गया। दुल्हन जीजा के घर से बरामद हो गई है। जीजा की पुलिस तलाश कर रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
दूल्हा लाने गया था पान, शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने फोन कर बुलाया जीजा को, और हो गया कांड

यूपी के हमीरपुर में बिवांर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन ने जीजा को फोन कर बुलाया। इसके कांड हो गया। दुल्हन को ससुराल से जीजा कार में बैठाकर रफूचक्कर हो गया। सूचना पर पुलिस ने तलाश शुरू की तो दुल्हन जीजा के ही घर में मिल गई। हालांकि आरोपी का पता नहीं चला। दूल्हे के पिता ने शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी को बुधवार सुबह तक हाजिर होने की मोहलत दी है। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वहीं, दुल्हन ने सुसराल वालों पर कम दहेज लाने का ताना मारने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि इसी वजह से उसने फोन करके जीजा को बुला लिया था और उसके साथ चली गई थी। पुलिस ने दुल्हन को उसी बहन के सुपुर्द कर दिया है, जिसका पति उसे ससुराल से ले आया था।

थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की बारात 17 मई को जलालपुर थाना क्षेत्र के गांव में गई थी। 18 मई को दुल्हन को विदा कराकर गांव लाया गया। दिन में पूजा-पाठ चलता रहा। दूसरे दिन 19 मई को भी कुछ रस्में संपन्न कराई गईं। शाम को दूल्हा दुल्हन के लिए पान लेने गया था। इसी दौरान दुल्हन का थाना मुस्करा के एक गांव का निवासी जीजा दो साथियों के साथ कार से पहुंचा और दुल्हन को कार में बैठाकर चला गया। नाते-रिश्तेदार कार के पीछे भागे, लेकिन कार ओझल हो गई। बिवांर के प्रभारी इंचार्ज राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दुल्हन को उसी के जीजा के घर से बरामद किया गया है। जीजा की खोजबीन की जा रही है। उससे फोन पर बात हुई है और बुधवार सुबह तक हाजिर होने की मोहलत दी गई है।

रात में ही दूल्हे के पिता ने थाना बिवांर में घटना की सूचना दी और बताया कि दुल्हन उनके दिए हुए पांच लाख रुपये के गहने पहने हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दुल्हन और उसके जीजा की खोजबीन शुरू कर दी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |