स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Rampur News - रामपुर। केमरी थाना क्षेत्र के गांव लालानगला निवासी आसिफ उर्फ आरिफ ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका छह साल का बेटा कक्षा एलकेजी का छा

केमरी थाना क्षेत्र के गांव लालानगला निवासी आसिफ उर्फ आरिफ ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका छह साल का बेटा कक्षा एलकेजी का छात्र है। 29 अप्रैल को वह स्कूल से वापस घर को लौटा था तो उसकी बाईं आंख में गंभीर चोट थी। आंख सूज चुकी थी। वह अपने बेटे को डाक्टर के पास लेकर गए मगर इलाज के दौरान आंख में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद मुरादाबाद में एक अस्पताल में डाक्टरों को दिखाने पर पता चला कि आंख में नुकीली वस्तु से गहरा प्रहार हुआ है। इसके बाद डाक्टरों के कहने पर उन्होंने अपने बेटे की आंख का आपरेशन करवाया।
पीड़ित ने बताया बच्चे की आंख का आपरेशन हो जाने के बाद वह स्कूल में प्रबंधक के पास घटना के बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे तो प्रबंधक ने उनका कोई सहयोग नहीं किया और न ही उस दिन की कक्षा की सीसीटीवी फुटेज दिखाई। उल्टा, पीड़ित के साथ गाली-गलौज कर झूठे केस में फंसा देने की धमकी दे दी। पीड़ित का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही में उसके बेटे की आंख का आपरेशन कराना पड़ा। इसलिए उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।