विशुनपुरा में नर्तकी की गला दबाकर हत्या
नोट- कृपया पटना को दिखा लेंसकी पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी के रूप में हुई है। पति के रूप में एक युवक का नाम है। हालांकि

आर्केस्ट्रा संचालक व मकान मालिक फरार पहचान के लिए मिले आधार कार्ड पर संदेह जलालपुर,एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में बुधवार को एक नर्तकी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को मृतका का आधार कार्ड मिला है, जिसके अनुसार उसकी पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी के रूप में हुई है। पति के रूप में एक युवक का नाम है। हालांकि, इस पहचान पर संदेह जताया जा रहा है। ग्रामीणों व पुलिस का मानना है कि आधार कार्ड फर्जी हो सकता है, जिससे युवती की असली पहचान छुपाई गई हो।
घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतका एक आर्केस्ट्रा में काम करती थी और किसी कार्यक्रम के सिलसिले में विशुनपुरा में रुकी हुई थी। जिस घर में वह रह रही थी, उसके मालिक और आर्केस्ट्रा संचालक दोनों घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतका की असली पहचान, घटनास्थल की स्थिति और मौके पर मौजूद साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बाहर से आने वाले कलाकारों की पहचान की उचित जांच होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।