व्यवसायी अभिषेक पंसारी पर हमले की साजिश
नगर पंचायत निर्मली के प्रमुख व्यवसायी अभिषेक पंसारी पर हमले की आशंका जताई गई है। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों की गतिविधियां देखी गईं। पंसारी ने पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा की मांग की। उनका मानना है...

कुनौली ,निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत निर्मली के प्रमुख व्यवसायी, समाजसेवी व डीएम पंसारी स्कूल के निदेशक अभिषेक पंसारी पर हमले की आशंका का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं । गौरतलब है कि पूर्व में वे अपहरण सहित कई घटना के शिकार हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब सात बजे वे जैसे ही अपने आवास से स्कूल के लिए रवाना हुए, रास्ते में उन्हें सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति काली कार और मोटरसाइकिल से उनके स्कूल परिसर में पहुंचे हैं और उनके आने की जानकारी ले रहे हैं।
सूचना मिलते ही श्री पंसारी ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें यह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया कि एक काली कार स्कूल के मुख्य द्वार पर खड़ी है और कई युवक अंदर घूम रहे हैं। उन्होंने तुरंत अपने कर्मियों को स्कूल भेजा और स्वयं लिंक रोड के जरिए दूसरी दिशा में मुड़ गए। हरिप्रसाद साह महाविद्यालय के पास पहुंचते ही उन्हें वही संदिग्ध काली कार खड़ी दिखी। उन्होंने दिशा बदलते हुए अपनी गाड़ी को अन्य मार्ग से थाना क्षेत्र की ओर मोड़ा, लेकिन उक्त वाहन व मोटरसाइकिल सवारों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। अंबेडकर चौक पहुंचते ही कार व एक मोटरसाइकिल रुक गई, जबकि एक बाइक सवार स्टेट बैंक के पास तक उनका पीछा करता रहा। अभिषेक पंसारी ने तत्काल निर्मली थाना के सामने अपनी गाड़ी खड़ी की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। फुटेज में लगभग 15झ्र20 लोगों की गतिविधियां दर्ज पाई गईं, जिनमें से कुछ संदिग्ध लगातार स्कूल के पास दुकानों और सड़क पर मंडरा रहे थे। अभिषेक पंसारी ने थानाध्यक्ष को दिए गए लिखित आवेदन में कहा कि यह उनके खिलाफ सुनियोजित हमला हो सकता है, जिसकी पृष्ठभूमि आगामी विधानसभा चुनाव या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता हो सकती है। उन्होंने अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग करते हुए प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई की अपील की है। उल्लेखनीय है कि श्री पंसारी निर्मली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, बिहार बिजनेस फेडेरेशन के संस्थापक और कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिला है। पुलिस इसकी जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।