shopkeeper beaten by man when he demands money for meat हजारों रुपये की मीट उधार में डकार गया, पैसा मांगने पर मार-मारकर दुकानदार का कीमा बनाया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsshopkeeper beaten by man when he demands money for meat

हजारों रुपये की मीट उधार में डकार गया, पैसा मांगने पर मार-मारकर दुकानदार का कीमा बनाया

पीड़ित 51 वर्षीय मो. मंजूर नगर थाना के मुंगेरीगंज निवासी मो. शाहीद का पुत्र है। जख्मी ने बताया कि विष्णु चौक के समीप उनकी मीट की दुकान है। राहुल का नाम युवक सात हजार रुपये का मीट उधार में लिया। पैसे मांगने पर उनके साथ मारपीट की गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, बेगूसरायThu, 22 May 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
हजारों रुपये की मीट उधार में डकार गया, पैसा मांगने पर मार-मारकर दुकानदार का कीमा बनाया

बिहार में एक शख्स हजारों रुपये की मीट उधार में ही डकार गया। गंभीर बात यह है कि जब दुकानदार ने इस शख्स से मीट के पैसे मांगे तो उसने मार-मारकर दुकानदार का कीमा बना दिया। मामला बेगूसराय का है। यहां मीट उधार देने के बाद बकाया राशि मांगने पर दुकानदार को पहले बुलाया व उसकी जमकर पिटाई कर बगीचा में फेंक दिया। उसके बाद नगद 11 हजार व बाइक छीन लिया।

बेहोशी की हालत में डायल-112 पुलिस टीम ने जख्मी हो उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित 51 वर्षीय मो. मंजूर नगर थाना के मुंगेरीगंज निवासी मो. शाहीद का पुत्र है। जख्मी ने बताया कि विष्णु चौक के समीप उनकी मीट की दुकान है। राहुल का नाम युवक सात हजार रुपये का मीट उधार में लिया।

ये भी पढ़ें:बिहार के तीन जिलों में आंधी और वज्रपात का रेड अलर्ट, पटना में बारिश; मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:लापता शख्स की मिट्टी में दबी मिली लाश,मां बोलीं- लव अफेयर में बेटे को मार डाला

जब उससे पैसे का तगादा किया तो मोबाइल से पैसा लेने के लिए बुलाया। उसके बाद उसका अपहरण कर लिया व मारपीट कर उलाव हवाई अड्डा के समीप लीची के बगान में अधमरा कर फेंक दिया। उसके पास से नगद 11 हजार रुपये व बाइक भी लूट लिया गया।

ये भी पढ़ें:बाइक से घेरा फिर युवक को मार दी गोली, पटना में फिल्मी स्टाइल में मर्डर