neighbour make obscene video and blackmail woman consume poison samastipur गंदा वीडियो बना ब्लैकमेल करने लगा पड़ोसी, आबरू बचाने की खातिर महिला ने खा लिया जहर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsneighbour make obscene video and blackmail woman consume poison samastipur

गंदा वीडियो बना ब्लैकमेल करने लगा पड़ोसी, आबरू बचाने की खातिर महिला ने खा लिया जहर

पति ने कहा कि उसके पड़ोस का एक युवक किसी तरह उसकी अश्लील तस्वीर व वीडियो बनाकर विगत दिनों में ब्लैकमेल की कोशिश करने लगा था। जिससे तंग आकर महिला ने बुधवार को जहर खा लिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, उजियारपुर, समस्तीपुरThu, 22 May 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
गंदा वीडियो बना ब्लैकमेल करने लगा पड़ोसी, आबरू बचाने की खातिर महिला ने खा लिया जहर

बिहार में एक युवक ने गंदा वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने की घिनौनी हरकत की। परेशान महिला ने अपनी इज्जत बचाने की खातिर जहर खा लिया। मामला समस्तीपुर जिले का है। जिले के उजियारपुर थाना के मालती गांव में बुधवार को एक महिला ने पड़ोस के एक मनचले से अपनी आबरू बचाने के लिए जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास की। नाजुक हालत में महिला को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पति ने इसकी जानकारी दी।

उसने कहा कि उसके पड़ोस का एक युवक ने किसी तरह उसकी अश्लील तस्वीर व वीडियो बनाकर विगत दिनों में ब्लैकमेल की कोशिश करने लगा था। जिससे तंग आकर महिला बुधवार को जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें:हम पुलिसवाले हैं, घर की तलाशी लेनी है..., बिहार में फिल्मी स्टाइल में डकैती

घटना की सूचना पर उजियारपुर थाना से 112 पुलिस टीम मालती पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से बात कर पुलिस पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया की महिला के स्वाथ्य होने के बाद ही उसके बयान पर ही सच्चाई सामने आयेगी।

ये भी पढ़ें:घर में घुस लाठी बरसाने लगे, पुलिसवालों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा