Angry Traders Protest Power Cuts in Rudrapur Demand Permanent Solution बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता का किया घेराव, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAngry Traders Protest Power Cuts in Rudrapur Demand Permanent Solution

बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता का किया घेराव

रुद्रपुर में व्यापारियों ने बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया। किच्छा बाईपास स्थित इंडस्ट्री एरिया के व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की और समस्या का स्थायी समाधान मांगा। व्यापारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 22 May 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता का किया घेराव

रुद्रपुर। बिजली कटौती से त्रस्त व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को किच्छा बाईपास स्थित इंडस्ट्री एरिया के व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी का घेराव कर अपनी समस्याओं को रखा। व्यापारियों ने बताया कि रोजाना 5 से 6 घंटे तक बिजली कट जाती है, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। डीजल जेनरेटर चलाने में बिजली बिल से भी ज़्यादा खर्च आ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि बार-बार लाइट जाने और लो वोल्टेज की समस्या से कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। एक दिन में 8 से 10 बार बिजली जाना आम बात हो गई है।

व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता से समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। मौके पर अधीक्षण अभियंता ने विभागीय कर्मचारियों को बुलाया और व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, मोहन खेड़ा, सुरेंदर सिंह, श्याम अग्रवाल-अध्यक्ष राइस मिल एसो., हरीश पाठक, कमलजीत सिंह, अमनदीप सिंह, कैलाश अग्रवाल, अंकुर मित्तल, अनिल तनेजा, राज कुमार बिंदल, राजेंदर अग्रवाल सचिन अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, चेतन नारंग,गजेन्द्र।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।