यूपी में ट्रांसफर एक्सप्रेस; आईएएस, आईपीएस, पीसीएस के बाद अब 25 पीपीएस अफसरों के तबादले
यूपी में गुरुवार की शाम 25 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इससे पहले तीन दिनों में बड़े पैमाने पर आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया था।

यूपी में गुरुवार की शाम एक बार फिर ट्रांसफर एक्सप्रेस चली है। आईएएस, आईपीएस और पीसीएस के बाद पीपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए गए हैं। नई लिस्ट में 25 पीपीएस यानी डिप्टी एसपी के तबादले शामिल हैं। इन तबादलों में डा० अजय कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद अमेठी से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद कुशीनगर भेजा गया है। अरूण कुमार सिंह-V को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद अमरोहा से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद महोबा भेजा गया है। शैलेन्द्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद अयोध्या से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद औरेया में तैनाती मिली है।
इसी तरह शक्ति सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बदांयू के पद से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद अमरोहा में तैनाती दी गई है। हरीश सिंह भदौरिया को पुलिस उपाधीक्षक, बागपत से पुलिस उपाधीक्षक (सुरक्षा) मथुरा के पद पर भेजा गया है। स्वतंत्र कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबाद से सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर शिफ्ट किया गया है।
बलराम को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद गाजीपुर से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद भदोही भेजा गया है। श्रीमति स्नेहा तिवारी को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद झांसी से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद चन्दौली के पद पर भेजा गया है। श्रीमती तनु उपाध्याय को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद कानपुर देहात के पद से सहायक सेनानायक, 37वीं वाहिनी पीएसी, कानपुर में तैनाती मिली है।
शिवाजी सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, उ०प्र० लखनऊ के पद पर भेजा गया है। आलोक सिंह ।। को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद मथुरा से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बिजनौर भेजा गया है। प्रवीण मलिक को पुलिस उपाधीक्षक (सुरक्षा), जनपद मथुरा से पुलिस उपाधीक्षक (सुरक्षा), जनपद शाहजहांपुर भेजा गया है।
रामसूरत सोनकर को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद प्रतापगढ़ से पुलिस उपाधीक्षक, यूपीपीसीएल, लखनऊ में तैनाती मिली है। प्रदीप सिंह चंदेल को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद सोनभद्र से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद अम्बेडकरनगर भेजा गया है।
सुधीर कुमार तोमर को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर से पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, उ०प्र० लखनऊ भेजा गया है। श्रीमती श्रेष्ठा को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद शामली से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बागपत भेजा गया है। नीरज सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद सहारनपुर से पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, उ०प्र० लखनऊ में तैनाती दी गई है।
सुशील कुमार यादव को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद सीतापुर से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया है। अमित कुमार श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) कमिश्नरेट वाराणसी से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद सहारनपुर के पद पर भेजा गया है। देवेन्द्र कुमार-। को मण्डलाधिकारी (वीके), गाजियाबाद से सहायक सेनानायक, 30वीं वाहिनी पीएसी, गोण्डा में तैनाती मिली है। भरत पासवान को पुलिस उपाधीक्षक जनपद-औरैया से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद श्रावस्ती भेजा गया है।
सुश्री प्रिता को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बागपत से पुलिस उपाधीक्षक, पी०टी०एस०, गोरखपुर भेजा गया है। भरत कुमार सोनकर को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बिजनौर के पद से पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, उ०प्र० लखनऊ के पद पर भेजा गया है। ज्ञानेन्द्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा, उ०प्र० लखनऊ से सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया है। अंकित तिवारी को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद मुरादाबाद से पुलिस उपाधीक्षक, पीटीसी, सीतापुर के पद पर भेजा गया है।