Formation of Red Cross Youth Club in Jehanabad A Step Towards Humanity Service स्काउट और गाइड बनेंगे रेड क्रॉस यूथ क्लब के सदस्य, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFormation of Red Cross Youth Club in Jehanabad A Step Towards Humanity Service

स्काउट और गाइड बनेंगे रेड क्रॉस यूथ क्लब के सदस्य

जहानाबाद, नगर संवाददाता।मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव, राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं भारत स्काउट ऐण्ड गाइड दोनों का उद्देश्य सेवा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 22 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
स्काउट और गाइड बनेंगे रेड क्रॉस यूथ क्लब के सदस्य

जहानाबाद, नगर संवाददाता। रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद द्वारा रेडक्रॉस यूथ क्लब के गठन हेतु भारत स्काउट ऐण्ड गाइड के स्काउटों और गाइडों के साथ रेडक्रॉस भवन के सभाकक्ष में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सोसायटी के वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद ने की। मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव, राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं भारत स्काउट ऐण्ड गाइड दोनों का उद्देश्य सेवा है। सेवा की भावना से लैस होकर ही इन संस्था द्वय के सदस्यगण अपना योगदान देते हैं। सामान्य एवं असामान्य परिस्थितियों में दोनों संस्थाओं को निरंतर पूरी निष्पक्षता, तटस्थता, कर्मठता के साथ मानवता की सेवा करनी है और सेवा के इस कार्य को स्वयंसेवक बन करते भी हैं।

रेडक्रॉस सोसायटी की कोशिश है कि जहानाबाद के स्काउटों एवं गाइडों को रेडक्रॉस यूथ क्लब का सदस्य बनाया जाए, ताकि हम सभी जहानाबाद जिले में मानवता की सेवा पूरी तत्परता के साथ कर सकें। जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार एवं क्वार्टर मास्टर सुजीत कुमार ने रेडक्रॉस के इस पहल की प्रशंसा की और पचास की संख्या में तत्काल स्काउटों और गाइडों को रेडक्रॉस यूथ क्लब का सदस्य बनाने हेतु रेडक्रॉस यूथ क्लब नामांकन पत्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया। साथ ही हरिशंकर ने कहा कि रेडक्रॉस यूथ क्लब के सभी सदस्यों को प्राथमिक उपचार से सम्बद्ध बुनियादी प्रशिक्षण दिलाने का प्रबंध किया जाए। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य सुनील कुमार, रजनीश कुमार, स्काउट ऐण्ड गाइड की नजमा प्रवीण, रिया कुमारी, निधि कुमारी, शिवम कुमार, रंजन राज, अंकित कुमार, निशा भारती, केशव कुमार, गौतम कुमार, निशा कुमारी, प्रिंस कुमार, हरिओम कुमार समेत अन्य कई सदस्यों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।