स्कूटी को बचाने में ऑटो पलटा, युवक की मौत
Bijnor News - - ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहा था युवकथा युवक - स्कूटी सवार युवती को बचाने के चक्कर में पलटा ऑटो धामपुर, संवाददाता। धामपुर स्योहारा मार्ग पर सेंट

धामपुर। धामपुर स्योहारा मार्ग पर सेंट मैरीस स्कूल के पास स्कूटी को बचाने के चक्कर में पलटे ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर मृतक का भाई भी मौके पर पहुंच गया। हादसे का पता लगने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। कांठ निवासी इमरान (25) ने बताया कि वह अपने भाई शहजाद के साथ किसी मरीज के लिए धामपुर में ब्लड बैंक से ब्लड लेने आया था। ब्लड ना मिलने पर उसने शहजाद ऑटो में बैठकर घर भेज दिया। जबकि इमरान ब्लड के इंतजार में धामपुर में ही रुक गया। जब शहजाद ऑटो में बैठकर सेंट मैरीस स्कूल पर पहुंचा तो सामने से आई अचानक एक स्कूटी सवार युवती को बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया।
ऑटो पलटने पर कई गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल शहजाद को राहगीरों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतक का भाई इमरान भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।