पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार को करें आवेदन
Kushinagar News - कुशीनगर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिए जाते हैं। यह पुरस्कार ऐसे बच्चों को मिलता है जिन्होंने बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान, कला, और नवाचार में...

कुशीनगर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रति वर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ऐसे बच्चों का दिया जाता है, जिन्होंने दूसरो के लिए आसाधारण बहादुरी के निःस्वार्थ कार्य किये हों। आसाधारण क्षमताओं व उत्कृष्ट उपलब्धियों के रोल माडल हों। इसके अलावा खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला, संस्कृति व नवाचार के क्षेत्र में समाज पर व्यापक प्रभाव डाला हो। जिला प्रवेशन अधिकारी विनय कुमार ने सूचना दी है कि कोई भी बच्चा जो भारत का नागरिक है और भारत में रहता है, जिनका उम्र 18 वर्ष से अधिक नहीं है, पुरस्कार के लिए https://awards.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।