इस बार ठंड में नहीं, गर्मी में फैल रहा कोरोना, पाकिस्तान के कराची में चार की मौत
संक्रामक रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. सैयद फैसल महमूद ने कहा कि अस्पताल में कोविड के मरीजों की लगातार आमद देखी जा रही है। कोविड-19 के मरीज रोजाना अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। आमतौर पर ठंड में फैलने वाला कोरोना इस बार गर्मी के मौसम में पैर पसार रहा है। पाकिस्तान में भी पिछले एक पखवाड़े में कोविड के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कराची में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है - जिनमें से ज्यादातर बुज़ुर्ग हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर था और पहले से ही कई बीमारियां थीं। सभी मौतें आगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल में हुईं, जहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों ने इस प्रवृत्ति को इस साल के इस समय के लिए 'असामान्य' बताया है।
AKUH के संक्रामक रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. सैयद फैसल महमूद ने कहा कि अस्पताल में कोविड के मरीजों की लगातार आमद देखी जा रही है। कोविड-19 के मरीज रोजाना अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। मौजूदा लहर को 'अजीब' बताते हुए, डॉ. महमूद ने कहा कि सांस संबंधी बीमारी होने के कारण, कोविड का संक्रमण आमतौर पर सर्दियों के महीनों में अधिक होता है, लेकिन इस बार गर्मी में ही मामले बढ़ रहे हैं, जबकि कराची में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो रहा है।
उन्होंने कहा, ''यह फ्लू जैसा संक्रमण है और आमतौर पर सर्दियों में इसके मामले बढ़ते हैं। हालांकि, इस साल हम गर्मियों के बीच में मामलों में बढ़ोतरी देख रहे हैं, जिसकी हम आमतौर पर उम्मीद नहीं करते।'' लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि वायरस फैल तो रहा है, लेकिन यह स्वस्थ व्यक्तियों में हल्के, फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर रहा है। उन्होंने गले में खराश, खांसी, नाक बहना और बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों को मास्क पहनने, भीड़-भाड़ से बचने और लक्षणात्मक उपचार के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से परामर्श करने की सलाह दी।
एक्सपर्ट ने कहा कि उच्च जोखिम वाली स्थितियों वाले लोग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहना चाहिए। 65 वर्ष से अधिक या कम प्रतिरक्षा वाले उच्च जोखिम वाले लोगों को परीक्षण करवाना चाहिए ताकि उपचार जल्दी शुरू किया जा सके। श्वसन रोगों के विशेषज्ञ डॉ. जावेद खान ने बताया कि निजी अस्पताल में रोजाना कोविड-19 के लक्षण वाले 8 से 10 मरीज आ रहे हैं। डॉ. खान ने कहा, ''पिछले सप्ताह से रोजाना कोविड-19 के 8 से 10 पॉजिटिव मामले देखे जा रहे हैं।'' उन्होंने आगे कहा, ''कोविड-19 के मामले दुनिया भर में सामने आ रहे हैं और कई मरीजों का यात्रा इतिहास रहा है।'' डॉ. खान ने आश्वस्त किया कि अस्पताल आने वाले मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।