Preparation Underway for National Lok Adalat in Chhapra on September 13 राष्ट्रीय लोक अदालत को ले सचिव की अध्यक्षता में बैठक, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPreparation Underway for National Lok Adalat in Chhapra on September 13

राष्ट्रीय लोक अदालत को ले सचिव की अध्यक्षता में बैठक

छपरा कोर्ट परिसर में 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू हो गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक में अधिकारियों को अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन प्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 23 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत को ले सचिव की अध्यक्षता में बैठक

छपरा, नगर प्रतिनिधि। आगामी 13 सितंबर को छपरा कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ब्रजेश कुमार अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। न्याय सदन में आयोजित बैठक में सचिव ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन प्री काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाये। उन्होंने कहा कि लोक अदालत आपसी सुलह के आधार पर मामला निपटारा का ऐसा मंच है जिसके माध्यम से समाज में शांति आती है।

जिस समाज में शांति है, वहां सामाजिक विकास भी तेजी से होता है। इससे समाज में भाईचारा कायम रहता है। पारा विधिक स्वयंसेवक की ओर से घर-घर जाकर नोटिस तमिला कराया जाएगा। साथ ही सुलह के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। कार्य योजना के मुताबिक ही संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है। समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूरा करने पर भी जोर दिया जा रहा है। लोक शिकायत के 13 मामलों की सुनवाई छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की। शिकायत का निवारण किया गया। लोक शिकायत के कुल 13 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें चार मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया और शेष नौ मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील व सक्रिय रहें। होमगार्ड भर्ती में 304 अभ्यर्थी फिट घोषित किए गए छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिला में गृहरक्षकों की भर्ती के लिये चल रही बहाली प्रक्रिया में शुक्रवार को शारीरिक दक्षता की जसनच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें से कुल 896 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए। 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 331 उम्मीदवार सफल हुए। 331 उम्मीदवारों के ऊंचाई एवं सीना माप की गई। ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 15 उम्मीदवार असफल घोषित किये गए। इस प्रकार शुक्रवार को ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 316 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इसमें 12 उम्मीदवार चिकित्सकीय परीक्षण में असफल हो गये। 304 उम्मीदवार चिकित्सकीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गए। मालूम हो कि सारण में होमगार्ड के 690 रिक्त पड़े पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नौकरी की चाहत लिए अभ्यर्थी करीब एक बजे रात के बाद से ही बहाली स्थल पर पहुंचने लगे रहे है। चार सुबह रिपोर्टिंग टाइम रखा गया है। सीसीटीवी की जद में शारीरिक जांच परीक्षा हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।