महादलित टोला में 30 स्थान पर विकास शिविर का आयोजन आज
महादलित टोला में 30 स्थान पर विकास शिविर का आयोजन आज

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सभी प्रखंड के कुल 30 चिन्हित महादलित टोला में आज यानी शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले लोगों को सरकार के द्वारा उनके लिए चलाए जा रहे विकास योजना के साथ स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सदर प्रखंड के कछियाना गांव स्थित मांझी टोला बिहटा, गढ़ीबिशनपुर के दक्षिणी भाग चमार टोला, रामगढ़ चौक प्रखंड के सरमा गांव के आजाद नगर, नंदनामा के महादेव कार्यानंद टोला, औरे के शिवनगर, बिल्लो के मांझी टोला व दास टोला डुडी, चानन प्रखंड के मालिया के मानपुर दास टोला, महेशलेटा के मांझी, दास, रजक टोला तिलकपुर, खुटुकपार के मुसहर टोला, रायकुंडी मुसहरी टोला बंशीपुर, लाखोचक रविदास टोला रामसिर, हलसी के हलसी पश्चिम टोला, धीरा पश्चिम टोला घोंगसा, मोहद्दीनगर पासवान टोला व रविदास टोला दीरा, भनपुरा के कनियारी महादलित टोला, केन्दी मांझी टोला, बड़हिया प्रखंड के जैतपुर गोलभठ्ठा महादलित टोला, एजनी घाट धोबी पासी टोला रेपुरा, पाली धोबी टोला बिरुपुर, सूर्यगढ़ा प्रखंड के अमरपुर अलखपुरा टोला मुसहरी, अरमा पासवान टोला, अवगिल रामपुर पासवान टोला, बरियारपुर दास टोला लक्ष्मीपुर, बुधौली बनकर मुसहरी, चंदनपुरा नवाबगंज दास टोला, चौरा राजपुर के घोघी कोड़ासी, घुसेठ बरियासन कोड़ासी, कसवा मुसहर टोला, पिपरिया प्रखंड के बलीपुर दास टोला एवं सैदपुरा पासवान टोला राहटपुर में विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।