सुपौल : 25 मई को एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में दीक्षांत परेड समारोह
सुपौल में एसएसबी के प्रशिक्षण केंद्र में 25 मई को आठवीं बैच का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित होगा। इसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि होंगे। 206 प्रशिक्षित जवान इस परेड में भाग...

सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएसबी के ्कि्ररूट प्रशिक्षण केंद्र, आसनपुर कुपहा में 25 मई को आठवीं बुनियादी प्रशिक्षण बैच के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन होगा। शहीद भूपाल सिंह परेड ग्राउंड में इसका आयोजन होना है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। खास यह है कि समारोह में भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और परेड की सलामी लेंगे। उनके साथ एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस गौरवपूर्ण परेड में कुल 206 प्रशिक्षित जवान हिस्सा लेंगे, जिन्होंने सशस्त्र सीमा बल के ्कि्ररूट प्रशिक्षण केंद्र में कठोर एवं अनुशासित प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
दीक्षांत समारोह के माध्यम से इन नव प्रशिक्षित जवानों को राष्ट्र सेवा के लिए आधिकारिक रूप से समर्पित किया जाएगा। समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी योजना बनाई गई है। यह आयोजन न केवल जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह युवाओं के मन में देश सेवा के प्रति प्रेरणा जगाने वाला अवसर भी होगा। यह दीक्षांत परेड समारोह नवनियुक्त जवानों के जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जो उन्हें देश की सीमाओं की रक्षा के लिए समर्पित जीवन की शुरुआत का प्रतीक बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।