राजस्थान में तेज गर्मी,अंधड़ का डबल वार! IMD ने इन 3 संभागों को किया अलर्ट...
जयपुर सहित समूचे राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार तेज होता जा रहा है। राजधानी जयपुर में सूर्य की तपिश के साथ-साथ लू ने आमजन को बेहाल कर दिया।

जयपुर सहित समूचे राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार तेज होता जा रहा है। राजधानी जयपुर में सूर्य की तपिश के साथ-साथ लू ने आमजन को बेहाल कर दिया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिनभर चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवाओं का असर रहा, जिससे लोग दोपहर के समय घरों में ही रहने को मजबूर हो गए। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिन प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी और ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहेगा।
जैसलमेर सबसे गर्म, कई जिलों में पारा 47 पार
राजस्थान में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया, जहां पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं श्रीगंगानगर में 47.3, बाड़मेर में 47.5, फलौदी में 46.2 और वनस्थली में 46.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इस भीषण गर्मी और लू के चलते सड़कें दोपहर के समय सुनसान नजर आईं और आवश्यक काम से ही लोग बाहर निकलते दिखे।
तीन संभागों में ऊष्णरात्रि और अंधड़ का अलर्ट
मौसम विभाग ने जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी संभाग में विशेष अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों में अगले दो से तीन दिन ऊष्णरात्रि की स्थिति बनी रह सकती है। इसका मतलब है कि रात के समय भी तापमान में उल्लेखनीय गिरावट नहीं होगी, जिससे लोगों को राहत नहीं मिलेगी और गर्मी का असर बना रहेगा। साथ ही, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राजस्थान के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन और अंधड़ की संभावना भी जताई गई है। इससे स्थानीय स्तर पर पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और धूलभरी आंधी जैसी स्थितियां बन सकती हैं।
कहीं-कहीं बूंदाबांदी से मिली राहत
गर्मी और लू के इस कहर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश ने थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है। शुक्रवार को उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इससे स्थानीय लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली, लेकिन तापमान में खास गिरावट नहीं देखी गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी हवाओं की सक्रियता के चलते अगले कुछ दिनों तक ऐसी आंशिक वर्षा की स्थिति बनी रह सकती है।
जनता को दी गई सावधानी बरतने की सलाह
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से भी आमजन को तेज गर्मी से बचने की सलाह दी गई है। चिकित्सकों ने विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है। साथ ही भरपूर मात्रा में पानी पीने, हल्के व सूती कपड़े पहनने और ओआरएस का सेवन करने की सलाह दी गई है।
राज्य में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतना ही सबसे बड़ा बचाव माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जून के पहले सप्ताह तक ही प्रदेश में प्री-मानसूनी गतिविधियां शुरू होने की संभावना है, जिसके बाद ही गर्मी से ठोस राहत मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।