Inspection of Drinking Water Project in Uttar Pradesh Reveals Negligence Officials Prompted to Act विशेष सचिव के निरीक्षण में खुली पानी सप्लाई की पोल, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsInspection of Drinking Water Project in Uttar Pradesh Reveals Negligence Officials Prompted to Act

विशेष सचिव के निरीक्षण में खुली पानी सप्लाई की पोल

Maharajganj News - उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव मनोज कुमार ने भिटौली में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि चार साल में केवल चार बार ही पानी मिला है। निरीक्षण के बाद अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 24 May 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
विशेष सचिव के निरीक्षण में खुली पानी सप्लाई की पोल

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव व नोडल मनोज कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत भिटौली में पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। इसमें जल निगम की लापरवाही सामने आयी। ग्रामीणों ने बताया कि चार साल में केवल चार बार ही पानी मिला है। निरीक्षण की जानकारी होने पर जिम्मेदार पेयजल को दुरूस्त कराने में जुट गए। वहीं, उन्होंने कलक्ट्रेट में गो आश्रय केन्द्रों की व्यवस्था की समीक्षा की। जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने का निर्देश दिया। विशेष सचिव ने भिटौली में बने ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया। परिसर में बने डोजर रूम व पम्प हाउस को बारीकी से देखा।

इसके बाद वह गांव में पानी सप्लाई की जानकारी लेने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि चार वर्ष पहले से पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाकर तैयार है। बनने के बाद से तीन से चार बार ही पानी आया है। इसके बाद आज तक पानी नहीं मिला है। जब निरीक्षण की जानकारी मिली तो आनन-फानन में जिम्मेदार पानी सप्लाई कराने में जुट गए। विशेष सचिव ने इसपर जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने प्रत्येक मौजा पर एक शिकायत रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ रखने का निर्देश दिया। ताकि ग्रामीण जलापूर्ति की समस्या बता सकें। उन्होंने सोलर पैनल व सीसीटीवी कैमरा भी लगवाने का निर्देश दिया। इस दौरान जल निगम के एक्सईएन आतिफ हुसैन, प्रधान स्वामीनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे। गोसदन का भी किया निरीक्षण भिटौली में पेयजल परियोजना का निरीक्षण करने के बाद विशेष सचिव देर शाम गोसदन मधवलिया पहुंचे। वहां गायों व बछड़ों के रहने, दाना, पानी,भूसा आदि की व्यवस्था को देखा। निर्देश दिया कि भूसा पर्याप्त मात्रा में रख लें। गोवंशीय पशुओं का सेहत जांचते रहें। कमी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हौसला प्रसाद आदि मौजूद रहे। कलक्ट्रेट में गो आश्रय केन्द्रों की व्यवस्था की समीक्षा की नोडल अधिकारी ने अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट में गो आश्रय केन्द्रों की व्यवस्था की समीक्षा की। निर्देश दिया कि व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।