बाजपुर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो0 पांडे का हुआ सम्मान,
शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रहे एवं वर्तमान में उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात हुए प्रॉफेसर कमल किशोर पांडे का विदा

बाजपुर। शनिवार को बाजपुर कॉलेज के प्राचार्य रहे उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. कमल किशोर पांडे का विदाई समारोह हुआ। जिसमें उन्हें सम्मानित किया गया। महाविद्यालय आगमन के पश्चात सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट द्वारा प्रो. पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनुहार आर्य ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। डॉ. दर्शन सिंह कंबोज ने प्रो. पांडे के जीवन परिचय एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। प्रो. पांडे ने शिक्षकों को लगातार पठन-पाठन करते रहने, शिक्षक के कर्तव्यों तथा गुणवत्तापूर्ण शोध में संलग्न रहते हुए उच्च शिक्षा को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया। यहां डॉ. अनिल कुमार सैनी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. मनप्रीत सिंह, डॉ. जया कांडपाल, डॉ. संध्या चौरसिया डॉ. ललित कुमार, डॉ. नीलम मनोल, डॉ. अतिश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, डा. सूरजपाल, डॉ विकास रंजन, डॉक्टर पंकज कुमार, डॉक्टर आदर्श चौधरी, मोहन बिष्ट, सत्येंद्र यादव तथा दिनेश कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।