Uttar Pradesh Electricity Department Employees Protest Against Privatization Decision निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने जलाया कानून की प्रतियां, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsUttar Pradesh Electricity Department Employees Protest Against Privatization Decision

निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने जलाया कानून की प्रतियां

Kausambi News - उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली विभाग के निजीकरण के फैसले के विरोध में भरवारी पावरहाउस के कर्मचारियों ने धरना दिया। उन्होंने निजीकरण कानून की प्रतियां जलाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 24 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने जलाया कानून की प्रतियां

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत विभाग का निजीकरण किए जाने के फैसले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शनिवार को भरवारी पावरहाउस पहुंचकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान निजीकरण कानून का विरोध करते हए उसकी प्रतियां जलाया। चेतावनी दी कि 29 तक बात नहीं बनी तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जायेगा। शनिवार को भरवारी पावर हाउस में बिजली विभाग के सैकड़ो कर्मचारियों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। केन्द्रीय संगठन कौशांबी के सचिव गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वाचंल विद्युत वितरण निगम को सरकार निजी कम्पनियों के हाथों दे रही है।

यह न तो उपभोक्ताओं के हित में है और न कर्मचारियों के हित में। शनिवार को कर्मचारियों ने इसका विरोध प्रतियां जलाकर किया। यह क्रमिक प्रदर्शन दो से लेकर पांच बजे तक 28 मई तक चलेगा। इसके बाद 29 मई से अनिश्चित कालीन धरने पर सभी बिजली कर्मचारी बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में भरवारी पावर हाउस एसडीओ केएल यादव, एसडीओ सैनी देवेन्द्र सिंह, अजीत जयसवाल, गोकूल प्रसाद, सर्वेश, रानेश सोनकर, राजकुमार, अभय राज पांडेय, अजमेर सिंह सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।