Youth Drowns During Ganga Bath at Buxar Ghat Family in Grief बक्सर घाट पर दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूबा, मौत , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsYouth Drowns During Ganga Bath at Buxar Ghat Family in Grief

बक्सर घाट पर दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूबा, मौत

Unnao News - बारासगवर में बक्सर घाट पर गंगा स्नान करते समय अम्बुज नामक युवक डूब गया। दोस्तों की मदद से उसे करीब आधे घंटे बाद निकाला गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अम्बुज के पिता की दो साल पहले मौत हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 24 May 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
बक्सर घाट पर दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूबा, मौत

बारासगवर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के मां चंडिका देवी मंदिर स्थित बक्सर घाट पर दोस्तों के साथ गंगा स्नान के दौरान शनिवार दोपहर युवक की डूबने से मौत हो गई। घाट पर मौजूद साथियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आधे घंटे बाद युवक को ढूंढकर बाहर निकाला। इसके बाद उसे ऊंचगांव पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। असोहा के रहने वाले स्व. अवधेश जायसवाल का 22 वर्षीय बेटा अम्बुज अपने दोस्त अनीश सैनी, आलोक यादव, विजय राजपूत, पूतू व आदित्य के साथ मां चंद्रिका देवी मंदिर बक्सर घाट पर गंगा स्नान करने गए थे।

शनिवार दोपहर सभी दोस्त मंदिर के बगल वाले घाट पर स्नान करने लगे। अचानक अंबुज गहरे पानी की तरफ चले गया और तेज बहाव होने से डूबने लगा। दोस्तों के चिल्लाने पर घाट पर रहने वाले पंडों ने बक्सर चौकी प्रभारी राकेश तिवारी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगभग आधे घंटे बाद बेहोशी की हालात में युवक को ढूंढकर बाहर निकाला। युवक को ऊंचगांव सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौत की खबर मिलने पर परिजन हुए बेहाल अम्बुज शहर में शराब ठेके पर सेल्समैन था। पिता अवधेश की दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। मौत की खबर घर पहुंचने पर मां सुनीता व शादीशुदा तीन बहन नेहा, शालू व सिया रो-रोकर आहत होती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।