1540 में में बन सके महज 583 अमृत सरोवर
Prayagraj News - प्रयागराज जिले में 1540 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य है, लेकिन अब तक केवल 583 का निर्माण हुआ है। इस वर्ष 99 नए सरोवरों के निर्माण के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं। सीडीओ ने निर्माण की धीमी प्रगति पर...

प्रयागराज। जिले में बनने तो 1540 अमृत सरोवर हैं, लेकिन अब तक महज 583 अमृत सरोवरों का ही निर्माण हो सका है। इस साल भी मात्र 99 नए अमृत सरोवरों के निर्माण के लिए स्थान चिह्नित किया जा सका है। 57 अन्य जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इस साल मनरेगा के तहत 99 नए अमृत सरोवरों का निर्माण होगा, जिसे चिह्नित कर लिया गया है। जिले में सभी ग्राम पंचायत में एक अमृत सरोवर का निर्माण कराना है। यानी यहां पर कुल 1540 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। सीडीओ ने निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और अफसरों से कहा कि नए अमृत सरोवरों के लिए स्थान को शीघ्र ही चिह्नित करें, जिससे लक्ष्य के सापेक्ष काम को कराया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।