JK Lakshmi Cement Invests 1000 Crores in New Grinding Unit in Prayagraj 100बीघा जमीन में स्थापित होगी नई ग्राइंडिंग यूनिट, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsJK Lakshmi Cement Invests 1000 Crores in New Grinding Unit in Prayagraj

100बीघा जमीन में स्थापित होगी नई ग्राइंडिंग यूनिट

Prayagraj News - प्रयागराज में यमुनापार में जेके लक्ष्मी सीमेंट एक हजार करोड़ रुपये का निवेश कर नई ग्राइंडिंग मशीन स्थापित करने जा रहा है। 100 बीघा जमीन में परियोजना से स्थानीय युवकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 May 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
100बीघा जमीन में स्थापित होगी नई ग्राइंडिंग यूनिट

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाात। यमुनापार में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है। बारा तहसील में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश कर जेके लक्ष्मी सीमेंट अपनी नई ग्राइंडिंग मशीन स्थापित करने जा रहा है। कागजी कार्यवाही लगभग पूरी हो चुकी है। 100 बीघा जमीन में नई यूनिट को स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना से न सिर्फ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि क्षेत्रीय विकास भी तेजी से होगा। प्रयागराज में सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। पर्यावरण विभाग से जल्द ही एनसीओ मिलने की उम्मीद है। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा।

पहले चरण में लगभग 100 बीघा जमीन के चारों ओर बाउंड्री और मुख्य मार्ग तक सड़क बनाई जाएगी। जमीन अधिग्रहण का काम पहले ही पूरा हो चुका है। कंपनी के एक हजार करोड़ रुपये निवेश से यमुनापार के शंकरगढ़, कोरांव, बारा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवकों को नए रोजगार मिलेंगे। निर्माण कार्य के दौरान सैकड़ों मज़दूरों की आवश्यकता होगी, वहीं यूनिट चालू होने के बाद स्थायी तकनीकी, प्रशासनिक और परिचालन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस सीमेंट यूनिट से न सिर्फ क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी, बल्कि सड़क, परिवहन और अन्य आधारभूत संरचनाओं का भी विकास होगा। जेके लक्ष्मी सीमेंट की ओर से अपनी पूर्ववर्ती इकाइयों में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर योगदान किया गया है। इस परियोजना में भी इसी तरह से मदद की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।