जांच करने गये लेखपाल के साथ नामजदों ने की मारपीट
Etah News - प्राकृतिक कहर से भैंस की मौत की जांच के दौरान लेखपाल जितेंद्र की गांव के युवकों से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि युवकों ने लेखपाल को पीटा। लेखपाल ने घटना की जानकारी एसडीएम और सीओ को दी, जिसके बाद पुलिस ने...

प्राकृतिक कहर से एक भैंस मर जाने की जांच करने गए लेखपाल की किसान से किसी बात को लेकर नोंकझोंक हो गई। लेखपाल ने नामजद युवकों पर पीटने का आरोप लगाया। पीड़ित लेखपाल ने घटना की जानकारी थाना दिवस में एसडीएम और सीओ को दी। सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने नामजदों के विरुद्ध लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को तहसील के एक लेखपाल जितेंद्र तहसील क्षेत्र के गांव नगला सती में गए थे। जहां वह गांव के ही राधा कृष्ण की भैंस के मर जाने की जांच कर रहे थे। बताया कि जांच के दौरान ही लेखपाल की गांव के दो युवकों रोहित और मोहित से नोकझोंक हो गई।
आरोप है कि बात इतनी बढ़ गई कि युवकों ने लेखपाल जितेन्द्र को पीट दिया। पीड़ित लेखपाल जितेन्द्र के अनुसार उसने मोबाइल कॉल कर ग्राम प्रधान को बुलाया। ग्राम प्रधान ने लेखपाल को बचाया। पीड़ित लेखपाल जितेन्द्र ने पुलिस कोतवाली आकर थाना दिवस में एसडीएम भावना विमल और सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को सारी घटना से अवगत कराया। सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा लेखपाल की तहरीर पर नामजदों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।