अच्छी खबर: सरकारी अस्पताल से शुगर के मरीजों को मिलेंगे पेन-इंसुलिन
Bagpat News - - इंसुलिन की जरूरत वाले मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में बढ़ाई गई सहूलियतअच्छी खबर: सरकारी अस्पताल से शुगर के मरीजों को मिलेंगे पेन-इंसुलिनअच्छी ख

डायबिटीज से पीड़ित जिन मरीजों को शुगर को नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन लगाने की जरूरत पड़ती है, उनके लिए अच्छी खबर है। अब सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों को पेन इंसुलिन उपलब्ध होंगे। अस्पतालों में मरीजों को पेन इंसुलिन उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ स्थित कार्पोरेशन से पेन इंसुलिन की आपूर्ति होगी। जिसके बाद मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगा। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही बागपत को एक हजार से अधिक पेन इंसुलिन उपलब्ध होंगे। जिन्हें अस्पतालों में पहुंचाया जाएगा। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. महेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि सिरिंज की तुलना में पेन इंसुलिन का इस्तेमाल अब बेहतर माना जा रहा है।
इससे मरीजों को संक्रमण होने का खतरा नहीं रहता। फिजीशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि पेन इंसुलिन के माध्यम से मरीज के शरीर में इंसुलिन की एकदम सटीक मात्रा पहुंच जाती है, क्योंकि इंजेक्ट करने से पहले वह कैटरिज पर नंबरिंग के हिसाब से इसे आसानी से सेट कर सकता है। वहीं, सीरिंज के जरिये इंसुलिन पहुंचाने के लिए दवा की मात्रा इंजेक्ट करते समय सेट करनी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।