Lawyer Attack Sparks Protests in Deoria Over Land Dispute Near Hanuman Temple अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी, तहसील बार ने सौंपा ज्ञापन, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsLawyer Attack Sparks Protests in Deoria Over Land Dispute Near Hanuman Temple

अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी, तहसील बार ने सौंपा ज्ञापन

Deoria News - देवरिया में हनुमान मंदिर के पास भूमि विवाद को लेकर अधिवक्ता पर हमले और फर्जी मुकदमे के खिलाफ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिला बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया, जिससे वादकारियों को बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 24 May 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी, तहसील बार ने सौंपा ज्ञापन

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के हनुमान मंदिर के पास भूमि को लेकर उपजे विवाद में अधिवक्ता पर हमला व केस का मामला अब और तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के साथ ही तहसील के भी अधिवक्ता समर्थन में आ गए और प्रदर्शन करने के साथ ही न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिसके चलते न्यायिक कार्य ठप रहा और वादकारियों को बिना न्याय के ही बैरंग लौटना पड़ा। उधर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने राज्यमंत्री के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरि, मंत्री अजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्रित हुए और बैठक कर अधिवक्ता के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस होने व अधिवक्ता पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की गई।

साथ ही न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। इसके बाद अधिवक्ता दीवानी से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक डीएम दिव्या मित्तल को सौंपा। दीवानी गेट पर अधिवक्ताओं ने सभा की। अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अधिवक्ता के ऊपर हमला करने वालों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिला ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह व महामंत्री प्रवीण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही अधिवक्ता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के साथ मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की गई। इस दौरान यतीन्द्र मणि, अखिलेश्वर मणि, शिवकुमार, अजय चंद, ललित कुमार मिश्र, सुनील श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, विनय श्रीवास्तव मौजूद रहे। सदर तहसील के अधिवक्ताओं ने भी प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सामंत कुमार मिश्र, मंत्री अजय कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार शाही, युगुल किशोर तिवारी, कमल मणि, अमरीश मणि, राजीव त्रिपाठी, सच्चिदानंद, अभय श्रीवास्तव, नवल श्रीवास्तव, नर्वदा चौहान, अरविंद गुप्ता, नीलकंठ तिवारी मौजूद रहे। उधर भाटपाररानी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेश दुबे के नेतृत्व में अधिवक्ता प्रदर्शन किए और अधिवक्ता पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही राज्यमंत्री के विरुद्ध मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एसडीएम को सौंपा। इस दौरान ओमप्रकाश प्रजापति, राणा प्रताप सिंह, धनंजय प्रताप मौर्य, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, अशोक चौबे मौजूद रहे। ------------------------------------ भाजपा का प्रतिनिधि मंडल करेगा सच्चाई की जांच मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर के पास की भूमि को लेकर चल रहे बवाल को अब भाजपा ने भी संज्ञान में ले लिया है। विवाद की वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को भेजा जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, जिला महामंत्री रविंन्द्र किशोर कौशल, आराधना पांडेय को शामिल किया गया है। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।