Protest Against Privatization Continues in Deoria Engineers Ready for Jail निजीकरण के विरोध में कर्मचारी जेल भरने को तैयार, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsProtest Against Privatization Continues in Deoria Engineers Ready for Jail

निजीकरण के विरोध में कर्मचारी जेल भरने को तैयार

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन एवं संयुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 24 May 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
निजीकरण के विरोध में कर्मचारी जेल भरने को तैयार

देवरिया, निज संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन एवं संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर निजीकरण के विरोध में चल रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा में वक्ताओं ने कहा कि निजीकरण के विरोध में हम जेल भरने को तैयार हैं। राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ के शाखा सचिव इंजिनियर आशुतोष यादव ने कहा कि निजीकरण नहीं रुका तो सभी कर्मचारी जेल भरने के लिए भी तैयार है। जनपद अध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन इं. रामप्रवेश ने कहा कि निजीकरण किसानों, उपभोक्ताओं, गरीबों व कर्मचारियों किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं है।

इस पर हर हाल में रोक लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लिया गया तो संगठन के सभी सदस्य 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। अध्यक्षता राम विलास मणि व संचालन उपेन्द्र कुमार ने किया। इस दौरान इं. अमर प्रसाद, इं. अमित सिंह, सुशील सिंह, इं. सोनू प्रसाद, इं. प्रभात कुमार मद्धेशिया, इं. शुभम त्रिपाठी, इं. मनीष यादव, मुन्ना कुशवाहा, आशीष गुप्ता, गुंजन शर्मा, बृज बिहारी मिश्रा, इं. मिथिलेश, इं. सूर्या विश्वकर्मा, इं. अविनाश कुमार इं. उपेंद्र, इं. रोहित पांडे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।