गृहकर बढ़ोत्तरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
नगर निगम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन,नगर निगम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन विधायक फुरकान अहमद समेत अन्य कांग्रेसी नेता रहे मौजूद रुड़की, कार्यालय

गृहकर बढ़ोत्तरी एवं अन्य समस्याओं के विरोध में महानगर कांग्रेस ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने भाजपा सरकार को जन विरोधी बताया और बढ़े हुए कर को वापस लिए जाने की मांग की। इसके साथ ही बिजली दरों में बढ़ोतरी का भी विरोध जताया। नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि गृह कर को बढ़ाकर सरकार ने अपना जन विरोधी होने का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। बस वह जनता को आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम कर रही है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा वर्तमान नगर विधायक भाजपा से हैं और लगातार सरकार में होने के बावजूद वह नगर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए कोई कार्य नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में फिर बढ़ोत्तरी की है। लगातार बढ़ रहे बिलों से जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि गृह कर और बिजली की दर बढ़ाए जाने के बदले सरकार को जनता को सुविधाएं देने पर ध्यान देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।