Assistant Professor Vacancy 2025: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता नियम
यूपी के एडेड कॉलेजों के लिए विज्ञापन संख्या 51 के तहत बीएड विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नए सिरे से आवेदन ले रहा है।

UPESSC Assistant Professor Vacancy 2025: यूपी के एडेड कॉलेजों के लिए विज्ञापन संख्या 51 के तहत बीएड विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नए सिरे से आवेदन ले रहा है। बीएड विषय के 107 पदों पर भर्ती निकाली गई है। शुक्रवार 23 मई से आधिकारिक वेबसाइट https://upessc.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के आवेदन 12 जून 2025 तक लिए जाएंगे। ऑनलाइन शुल्क 24 मई से 13 जून तक जमा होंगे। आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि 14 जून की शाम पांच बजे है।
इससे पहले विज्ञापन संख्या 51 के तहत बीएड विषय के लिए लिए गए आवेदन को बीए़ड की अर्हता एनसीटीई के पात्रता नियमों पर नहीं होने के कारण हाईकोर्ट के आदेश पर रद्द कर दिया गया था। अन्य 33 विषयों की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं।
विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। इसमें बीएड के 107 पदों भी शामिल थे। इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 थी। विज्ञापन जारी होने के बाद अंजू व दो अन्य की ओर से दायर याचिका में नौ दिसंबर 2022 को हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड की अर्हता एनसीईटी मानकों के अनुरूप न होने के कारण इसे रद्द करते हुए पुनः विज्ञापित करने का आदेश दिया था। उसके बाद उच्चतर आयोग का विलय नए आयोग में हो गया। नवगठित आयोग ने शेष विषयों के 910 पदों पर 16 और 17 अप्रैल को लिखित परीक्षा कराई थी लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के लिए नए सिरे से आवेदन नहीं लिया जा सका था जो शुक्रवार से शुरू हुआ। आयोग ने साफ किया है कि 107 पदों पर वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास विज्ञापन संख्या 51 के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तक एनसीईटी मानक के अनुरूप योग्यता थी।
क्या है योग्यता
55 फीसदी अंकों के साथ विज्ञान/गणित / सामाजिक विज्ञान / वाणिज्य / भाषा में परास्नातक डिग्री (बीएड शिक्षण के लिए) विशेषक्षता के क्षेत्र में संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ परास्नातक उपाधि (एमएड शिक्षण के लिए)
55 फीसदी अंकों के साथ एमएड उपाधि।
या
55 फीसदी अंकों के साथ शिक्षाशास्त्र विषय में परास्नातक (एमए शिक्षाशास्त्र) उपाधि और 55 फीसदी अंकों के साथ बीए़ड / बीएलएड या समकक्ष एवं मान्य कोई अन्य उपाधि।
शिक्षाशास्त्र में पीएचडी या यूजीसी नेट या समकक्ष परीक्षा पास हो।